टॉप-न्यूज़

पति ने तीसरी पत्नी से दहेज के पांच लाख मांगे

इंदौर की एमआईजी पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है। महिला ने पति सहित परिवार के चार लोगों पर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने पूरा मामला जांच में लिया है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

एमआईजी पुलिस के मुताबिक प्रतीक्षा निवासी एमआईजी की शिकायत पर पुलिस ने अंकित भंडारी निवासी सीआरवी रिजेन्सी फूटी कोठी, सुरेन्द्र भंडारी, ननंद नेहा कोठारी निवासी रामचंद्र नगर और ननदोई चेतन कोठारी के खिलाफ दहेज के लिये प्रताड़ित करने के मामले में कार्रवाई की है।

प्रतीक्षा ने बताया कि उसकी पहली शादी रोहित से हुई। उसकी एक बेटी 8 और बेटा 4 साल की है। पति की गंभीर बीमारी से मौत होने के बाद 19 अप्रैल को परिवार की राजी मर्जी से अंकित भंडारी से शादी करवा दी। परिवार को जानकारी लगी थी कि अंकित की दो शादी पहले छूट गई है। उसने तीसरी शादी की है।

शादी के तीन दिन बाद ही 22 को पति अंकित ने कहा कि पिता ने शादी में कम दहेज दिया है। मुझे दुकान खोलने के लिये पैसे चाहिए, ये पैसे अपने पिता से लेकर आओ। इसके बाद अंकित ने मानसिक रूप से परेशान किया और शादी के 5 दिन बाद ही मारपीट की।

बच्चों ने बचाव करने की कोशिश की तो अंकित ने उन्हें भी धमकाया और जान से मारने की धमकी दी। अंकित ने धमकी दी कि पुलिस से शिकायत की तो ठीक नहीं होगा। ननंद नेहा और ननदोई चेतन को ने कहा कि 5 लाख रुपए लेकर आ जाओ। जिससे अंकित का काम शुरू हो जाएगा। तो वह परेशान नहीं करेगा।

इसी बीच दादी की मौत होने पर मैं मायके जा रही थी तब अंकित ने गालियां दी और गाड़ी से गिराने की कोशिश की और मारपीट करने लगा। कुछ दिन बाद अंकित ने दहेज के लिए मुझे और बच्चों को घर से निकाल दिया। यह बात पिता को बताई और थाने जाकर अंकित सहित अन्य लोगों पर एफआईआर दर्ज करा दी।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770