ऑनलाइन गेम खेलने का था आदि, फिर की चैन स्नैचिंग
पिपलानी थाना पुलिस के हत्थे चढ़ा चेन स्नेचर
क्राइम रिपोर्टर, वजाहत खान। राजधानी भोपाल की पिपलानी थाना पुलिस को चेन स्नेचिंग के आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। जानकारी के मुताबिक मामले में सामने निकल कर आया है कि आरोपी ऑनलाइन गेम खेलने की लत का आदि है। वही आरोपी की गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को असिस्टेंट सीपी दीपक नायक ने प्रेस वार्ता में बताया दिनांक 30 सितंबर को फरियादी कांता वनवे पति एनवी वनवे अपनी सहेली कृष्ण सक्सेना के साथ चमत्कारी महादेव मंदिर कल्पना नगर से जा रही थी। तभी पीछे से आरोपी गले पर झपट्टा मार कर सोने की चेन की स्नैचिंग कर फरार हो गया। जिसके बाद कांता वनवे ने थाना पिपलानी में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी पिपलानी अनुराग लाल द्वारा टीम गठित की गई। पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई। जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आर्यन नायक नामक युवक को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि ग्रो एप ट्रेडिंग और ऑनलाइन गेमिंग में पैसे डुबो चुका है। कर्ज होने के कारण आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया। आरोपी से पुलिस ने चोरी का माल बरामद कर लिया है।
इंजीनियर है आरोपी, हो चुका है प्लेसमेंट
प्रेस वार्ता में असिस्टेंट सीपी गोविंदपुरा दीपक नायक ने आरोपी इंजीनियरिंग और उसकी प्लेसमेंट बड़ी कंपनी हो चुकी थी। लेकिन ऑनलाइन गेमिंग की लत होने के कारण आरोपी ने चेन स्नेचिंग की वारदात को अजाम दिया।