नगर निगम के अतिक्रमण अमले की कार्रवाई
भोपाल मेट्रो ऑरेंज लाइन के दूसरे फेज में बाधक बन रहे 3 मकानों को शनिवार सुबह हटा दिया गया। ये तीनों मकान पुल बोगदा के आजाद नगर इलाके के थे। यहां अभी 20 मकान और दुकानें और हटने हैं, जिन्हें 10 दिन यानी 15 अक्टूबर तक हटाने की मोहलत दी गई है। एसडीएम सिटी आशुतोष शर्मा ने बताया कि सभी को फिलहाल 50 हजार रुपए मुआवजे के तौर पर दिए गए हैं। कुछ समय बाद 1 लाख 31 हजार रुपए हटाए जा रहे घरों के मुखिया को और दिए जाएंगे।
पहले हटने को तेयार नहीं थे लोग- शुक्रवार को एसडीएम ने मेट्रो और नगर निगम के अधिकारियों के साथ पुल बोगदा, आजाद नगर का निरीक्षण किया था। पहले यहां के लोग हटने को तैयार नहीं थे। एसडीएम शर्मा ने बताया कि मुआवजा राशि मिलने के आश्वासन के बाद लोगों ने हटने की सहमति दे दी। शनिवार को एसडीएम समेत मेट्रो और निगम के अफसर पुल बोगदा और आजाद नगर पहुंचे और कार्रवाई शुरू की।
8.77 किमी का है मेट्रो का दूसरा फेज मेट्रो का दूसरा फेज सुभाष नगर डिपो से करोंद तक कुल 8.77 किमी का है। यह काम भी दो हिस्सों में होगा। दोनों पर कुल 1540 करोड़ रुपए खर्च होंगे। मिट्टी की टेस्टिंग, डिजाइन समेत अन्य काम हो चुके हैं। अब अतिक्रमण हटाने पर फोकस है , ताकि सिविल के काम जल्दी शुरू हो सकंे। 3.5 साल में काम पूरा करने का टारगेट रहेगा। इसी अवधि में स्टेशन और ट्रैक बिछाया जाएगा। इस दौरान 6 एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन बनेंगे।