रात में फोन पर बात कर रही थी पत्नी
चरित्र संदेह के चलते पत्नी को क्वांरी नदी में फेंक हत्या करने के मामले में भिंड की देहात पुलिस ने पति, सास-ससुर और जेठ सहित पांच लोगों के खिलाफ हत्या करने की धाराओं में FIR दर्ज कर ली। वहीं, पति सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। सास-ससुर फिलहाल फरार हैं।
रविवार शाम प्रेसवार्ता में सीएसपी अरुण उइके ने बताया कि पूछताछ में आरोपित उदयभा सिंह पुत्र केहरीसिंह तोमर ने बताया कि 24 सितंबर की रात घर के बाहर सो रहा था। पत्नी सोनी अंदर कमरे लेटी थी। रात करीब 11 बजे उसे कमरे से पत्नी की आवाज आई, वह फोन पर किसी से बात कर रही थी।
उसने पत्नी से पूछा कि वह किससे बात कर रही है? तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। उसने अपने माता-पिता और भाइयों को बुलाया और बताया कि सोनी किसी से बात कर रही थी। इसके बाद उससे मारपीट की गई। फिर सभी बोले कि ये परिवार की बदनामी कराएगी, इसलिए इसे कमई पुल से नदी में फेंक आओ। युवक पत्नी को जबरन कमई पुल पर ले गया और उसे क्वांरी नदी में फेंक दिया। इतना ही नहीं, किसी को उन पर शक न हो इसके लिए खुद सुबह थाने में पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी।
शव को दलदल में दबा दिया था सीएसपी के मुताबिक आरोपित ने बताया कि दो अक्टूबर को परसोना के पास पत्नी का शव मिल गया। गले में मंगलसूत्र डला था। पकड़े जाने के डर से उसने मंगलसूत्र को खींचकर झाड़ियों में फेंक दिया और शव को दलदल में दबा दिया था।
देहात टीआई मनीष शाक्य के मुताबिक महिला का शव जिस जगह दबाया गया था, वहां पहुंचने का कोई रास्ता नहीं था। इसलिए एसडीईआरएफ की बोट के जरिए पहुंचे और कीचड़ में धंसकर शव को बाहर निकाला।
पति समेत 3 गिरफ्तार, सास-ससुर फरार पुलिस ने पति उदयभान सिंह के अलावा ससुर केहरीसिंह तोमर, सास श्यामदेवी, जेठ सैंपू सिंह तोमर और भूपेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया था। इसमें मुख्य आरोपित पति उदयभानसिंह, सैंपू सिंह और भूपेंद्र सिंह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए हैं। जबकि सास-ससुर फरार चल रहे हैं।
कार्रवाई के दौरान टीआइ शाक्य के अलावा एसआइ विजय शिवहरे, नागेश शर्मा, प्रमोद तोमर, एएसआइ विनोद सोलंकी, सत्यवीरसिंह, हवलदार सोनेंद्र सिंह, गुरूदास सोही, मनीष भदौरिया, महेश, संदीप राजावत, सुभाषा तोमर आदि लोगों की विशेष भूमिका रही।