टॉप-न्यूज़

बाजारों में बढ़ी हलचल

त्योहारी सीजन शुरू होते ही बाजारों में हलचल भी बढ़ गई है। लोग अभी घरों की साफ, सफाई, रंगाई, पुताई से लेकर नवरात्र में पूजा, पाठ से जुड़ी सामग्री की खरीदी कर रहे हैं। इसका सीधा असर नकदी पर पड़ा है। स्थिति यह है कि एक हफ्ते पहले की तुलना में बैंकों के एटीएम से नकदी की निकासी 21% बढ़ गई है। इसका भी असर यह हो रहा है कि शहर में रोज अलग अलग बैंकों के 15 से ज्यादा एटीएम खाली हो रहे हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

शहर में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और निजी बैंकों के 2000 से ज्यादा एटीएम है। व्यावसायिक इलाकों के आसपास के एटीएम में निकासी की फ्रीक्वेंसी तेजी से बढ़ रही है। सोमवार को न्यू मार्केट का साप्ताहिक अवकाश होने के बावजूद दोपहर 1 बजे के बाद आसपास के तीन एटीएम खाली हो चुके थे। दस नंबर मार्केट के आसपास के भी दो एटीएम दोपहर में खाली हो चुके थे। शाम को इनमे फिर नकदी डाली गई।

न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ के उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता कहते हैं हां बाजार में त्योहारी ग्राहकी की हलचल शुरू हो गई है। पहले ही रविवार को बाजार में इसका असर नजर आया। राजधानी किराना व्यापारी संघ के किशोर राजदेव कहते हैं पिछले साल के मुकाबले इस बार त्योहारी ग्राहकी में तेजी नजर आ रही है।

रोज खाली हो रहे हैं शहर के 15 से ज्यादा एटीएम

बाजार के मामलों के जानकार एवं शहर के एक ज्वेलरी शोरूम के संचालक अमित अग्रवाल बताते हैं कि बड़े यानी 25 हजार से ज्यादा के पेमेंट लिए लोगों के पास यूपीआई के अलावा एटीएम ही विकल्प है। घर से खरीदारी करने के लिए निकलते समय लोग मानसिक रूप से इसके लिए तैयार हो जाते हैं। भोपाल जिले के लीड बैंक (बैंक आफ इंडिया) के मैनेजर संतोष मालवीय कहना है कि फेस्टिव सीजन के कारण एटीएम पर हिट्स में 21% का इजाफा हुआ है। रोज 15 से ज्यादा एटीएम खाली होने की यही वजह है। एजेंसी एटीएम खाली होने के बाद ही उसमें नकदी डाल देती है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770