ग्वालियर; शराबखोरी से परेशान बीजेपी महिला पार्षद ने खोला मोर्चा
ग्वालियर शहर में खुलेआम शराबखोरी को लेकर बीजेपी की महिला पार्षद ने मोर्चा खोल दिया है। वार्ड 58 की महिला पार्षद अपर्णा पाटिल ने खुलेआम हो रही नशाखोरी से परेशान होकर खुले में शराब पीने वालों के वीडियो वायरल किए हैं।
महिला पार्षद ने एजी ऑफिस के पास हरिशंकरपुरम रोड होते हुए संभाग आयुक्त कार्यालय की ओर जा रही रोड पर खुलेआम शराब पीने के खिलाफ मौके पर पहुंचकर वीडियो बनाया। और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल भी किया।
7 दिनों में कार्रवाई नहीं हुई तो धरने पर बैठने की चेतावनी
महिला पार्षद अर्पणा पाटिल का आरोप है कि संभाग आयुक्त के कार्यालय की ओर जा रही रोड पर लोग खुलेआम सड़क के किनारे बैठकर प्रतिदिन शराब पीते हैं। यहां से गुजरने वाली छात्राएं और महिलाएं इससे परेशान होती हैं। जिस रोड किनारे शराबी नशाखोरी करते हैं, वही पास में संगीत विश्वविद्यालय भी है, उनका कहना है इसकी शिकायत उन्होंने संभाग आयुक्त से लेकर ग्वालियर एसपी तक कई बार कर दी है। लेकिन इसके बावजूद शराबियों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अब अगर 7 दिनों के भीतर कार्रवाई नहीं हुई तो वह एसपी ऑफिस के बाहर धरना देंगी।