तुम्हारी दो पत्नियां, मेरी एक भी नहीं,मेरी भी शादी करवाओ :मना करने पर बेटे ने पिता को लाठी से पीट-पीट कर मार डाला
शादी नहीं कराने से नाराज बेटे ने पिता की लाठी मारकर हत्या कर दी। इससे पहले पिता से कहा कि तुम्हारी दो पत्नियां हैं, मेरी एक भी नहीं। नाराज पिता ने कहा कि तुम्हारी शादी नहीं करवाऊंगा, इससे नाराज होकर बेटे ने उसे मौत के घाट उतार दिया। मामला रतलाम शहर के डीडी नगर पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम सरवनीखुर्द का है। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया।
जानकारी के जान गंवाने वाले कांतिलाल अमलियार ने दो शादियां की थी। हत्या करने वाला आरोपी पहली पत्नी का बेटा ईश्वर अमलियार (25) है। घटना 12-13 अक्टूबर की मध्यरात्रि का है। पिता घर के आंगन में खाट पर बैठा था। दूसरी पत्नी घर में खाना बना रही थी। रात में पहली पत्नी का बेटा ईश्वर अमलियार आया और पिता से बहस हो गई।
लाठी से पीट-पीटकर मार डाला पिता ने गालीगलौज करते बेटे को कहा कि तू यहां से चला जा, मैं तेरी शादी नहीं करवाऊंगा। विवाद के दौरान ईश्वर ने लाठी से पिता कांतिलाल के सिर पर हमला कर दिया। इससे कांतिलाल बेसुध होकर नीचे गिर गया। सिर से खून निकलने लगा।
कांतिलाल के शोर मचाने पर पत्नी दुर्गाबाई दौड़कर पास आई। पति कांतिलाल को खाट से नीचे गिरा देखा, सिर से खून निकल रहा था। बेटे ईश्वर के हाथ में डंडा था। ईश्वर को कहा कि तूने अपने पिता को क्यों मारा तो वह दौड़कर कांतिलाल के बड़े भाई रमेश अमलियार के घर में घुस गया।
पत्नी चिल्लाई तो जेठ और पड़ोसी हुकली मईड़ा और आसपास के लोग भी आ गए। कांतिलाल को निजी वाहन से मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रविवार को पीएम हुआ। आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया है।
11 अक्टूबर को निंबाहेड़ा से लौटे थे
पत्नी दुर्गाबाई ने पुलिस को बताया कि 20 दिन पहले सोयाबीन काटने राजस्थान के निंबाहेड़ा गए थे। वहां से 11 अक्टूबर को घर लौटे। 12 अक्टूबर की रात्रि घर में खाना बना रही थी। इसी दौरान पूरा घटनाक्रम हुआ।
आरोपी बड़े पापा के साथ रहता था डीडी नगर थाना प्रभारी रविंद्र दंडोतिया ने बताया कि आरोपी बेटा मृतक कांतिलाल के बड़े भाई रमेश अमिलायर के 20 फीट दूरी बने घर पर रहता था। मृतक की पहली पत्नी 15 से 20 साल पहले कहीं चली गई, जिसके बारे में कोई सूचना नहीं है।