रीवा में तांत्रिक से झाड़-फूंक कराने गया युवक घायल
रीवा में एक तांत्रिक ने झाड़-फूंक के नाम पर एक युवक के साथ मारपीट की। आरोप है कि तांत्रिक ने आदित्य शुक्ला नाम के युवक को कटार से मारा। इसके बाद उसके सिर को जमीन पर पटक दिया। जिससे युवक बुरी तरह से घायल हो गया।
परिजनों का कहना है कि बीच-बचाव करने पर हमारे साथ भी हाथापाई की गई। जिसके बाद परिजन सोमवार को लाल गांव चौकी में मामले की शिकायत करने पहुंचे थे। जहां परिजनों ने पुलिस पर मामला दर्ज नहीं करने का आरोप लगाया है।
4-5 महीने से था बीमार
पीड़ित युवक के पिता चक्रधर प्रसाद शुक्ला ने बताया कि मेरे बेटा लंबे समय से बीमार चल रहा था। ग्रामीणों के कहने पर बेटे को इलाज के लिए तांत्रिक के पास ले गए थे। लेकिन हमें क्या पता था कि वो बेटे को पीट-पीटकर घायल कर देगा। मारपीट देखकर केवल हम ही नहीं आस-पास मौजूद लोग भी हैरान रह गए।
उन्होंने आगे बताया कि तांत्रिक के साथ मौजूद चार-पांच लोगों ने शिवम के हाथ-पैर पकड़ लिए। जिसके बाद तांत्रिक लगातार धारदार हथियार से वार करने लगा। फिर 4 बार सिर पत्थर पर पटका। हम तत्काल उसे बचाने के लिए दौड़े, जिसके बाद हमारे साथ भी हाथापाई की गई।
मारपीट करने वाले तांत्रिक का नाम कमलेश्वर प्रसाद तिवारी है। जो पटवा के पास झाड़-फूंक करता है।
पूरे मामले में एडिशनल एसपी विवेक लाल का कहना है कि लाल गांव चौकी में झाड़-फूंक के नाम पर मारपीट की शिकायत मिली है। मारपीट का कारण अंधविश्वास है या आपसी दुश्मनी, इसकी जांच की जा रही है।