टॉप-न्यूज़

भिंड में पटवारी 8 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

भिंड के अटेर अनुविभाग के रमा गांव में पदस्थ पटवारी आदित्य कुशवाह को लोकायुक्त ने 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने फरियादी से जमीन विवाद के चलते आदेश का पालने कराने के लिए रुपयों की मांग की थी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

रमा गांव निवासी फरियादी सर्वेश यादव ने बताया कि उसका अपने परिवार के सदस्यों से छह बिस्वा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इस छह जमीन में पांच लोगों की हिस्सेदारी हैं। जिसमें एक बिस्वा पर सर्वेश का कब्जा है।

परिवार के एक सदस्य ने प्रमोद सिंह ने तहसील कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई की सर्वेश ने जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया। इसके बाद तहसीलदार ने रमा मौजे के पटवारी आदित्य कुशवाह को जांच के आदेश दिए।

बिना मौके पर जाएं स्वामित्व की जमीन पर कब्जा बताया

फरियादी सर्वेश यादव ने आरोप लगाया कि इसके बाद पटवारी कुशवाह ने बिना मौके पर जाएं स्वामित्व की जमीन पर कब्जा बता दिया। जब इस बात की जानकारी सर्वेश को लगी तो उसने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को मामले की शिकायत की।

इसके बाद कलेक्टर ने मामले में स्थगन आदेश कलेक्टर जारी कर दिया था। सर्वेश ने बताया कि इसके बाद वह कलेक्टर का आदेश लेकर पटवारी आदित्य कुशवाह के पास पहुंचा। जहां पटवारी ने कलेक्टर का आदेश मानने से इन्कार कर दिया।

आदेश का पालन कराने दस हजार रुपए मांगे

सर्वेश यादव ने बताया कि इसके बाद पटवारी कुशवाह ने तहसीलदार को सीनियर अफसर बताते हुए उनके निर्देश का पालन करने की बात कही। वहीं आदेश पालन कराने के लिए दस हजार रुपयों की मांग की। इसके बाद फरियादी यादव ने मामले की शिकायत ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस से की।

फरियादी के घर से रिश्वत लेते गिरफ्तार

लोकायुक्त पुलिस ने फरियादी की शिकायत दर्ज की। फरियादी ने पहले दो पटवारी को 2 हजार रुपए की रिश्वत 15 अक्टूबर को दी और आठ हजार रुपए बाद में देने की बात कही। इसके बाद बुधवार को पटवारी को फरियादी ने अपने निवास अग्रवाल काॅलोनी बंबा रोड पर बुलाया। यहां लोकायुक्त पुलिस ने उसे आठ हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770