टॉप-न्यूज़

₹2 करोड़ की सरकारी जमीन से हटवाया कब्जा

भोपाल के बगरोदा गांव में गुरुवार को 1 एकड़ सरकारी जमीन से कब्जा हटवाया गया। जमीन की कीमत करीब 2 करोड़ रुपए है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जमीन पर 6 महीने पहले कब्जा किया गया था, 1 महीने में मकान बनाने के लिए पिलर भी खड़े कर दिए गए। जिला प्रशासन के अफसरों ने पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई की।

हुजूर तहसीलदार नरेंद्र परमार ने बताया कि बगरोदा में मेन रोड के किनारे की जमीन पर गोवर्धन साहू, कमलेश सेन और पतिराम पटेल ने कब्जा कर रखा था। नींव बिछाने के बाद पिलर खड़े हो गए थे और इस पर निर्माण किया जाने वाला था। दोपहर में यहां टीम पहुंची और कार्रवाई शुरू की। एक घंटे में कब्जा हटा दिया गया।

जेसीबी लेकर पहुंचे अफसर कार्रवाई करने के लिए अफसर जेसीबी लेकर पहुंचे। विवाद न हो, इसलिए पुलिस बल भी मौजूद था। हालांकि, विवाद जैसी स्थिति नहीं बनी और एक घंटे में कार्रवाई करके टीम लौट गई। एसडीएम विनोद सोनकिया ने बताया कि आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।

बेदखली की कार्रवाई कर चुके, फिर भी नहीं हटे तहसीलदार परमार ने बताया, सरकारी जमीन पर छह महीने से यह कब्जा था। इस मामले में कब्जाधारियों पर बेदखली की कार्रवाई भी की गई थी। फिर भी वे नहीं हटे थे। इसलिए गुरुवार को यह कार्रवाई की है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770