बेडरूम में कैमरे लगाने पर अड़ा प्रिंसिपल, पत्नी थाने पहुंची
इंदौर के निजी कॉलेज के प्रिंसिपल की पत्नी ने उनके खिलाफ प्रताड़ना और मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने पुलिस को बताया कि पति बेडरूम में सीसीटीवी कैमरा लगाने की जिद कर रहा था। मना किया तो चरित्र पर सवाल करने लगा। फिर मारपीट कर घर से निकाल दिया। महिला अपने माता-पिता के साथ मंदसौर में रह रही है।
बेडरूम में कैमरे लगाने पर अड़ा प्रिंसिपल, पत्नी थाने पहुंची:बोली- कैरेक्टर पर सवाल उठाते हैं; बच्चों को कपड़े उतरवाकर बाहर खड़ा रखते हैं
इंदौर41 मिनट पहले
प्रिंसिपल पत्नी और बच्चों से मारपीट के आरोप हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
इंदौर के निजी कॉलेज के प्रिंसिपल की पत्नी ने उनके खिलाफ प्रताड़ना और मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने पुलिस को बताया कि पति बेडरूम में सीसीटीवी कैमरा लगाने की जिद कर रहा था। मना किया तो चरित्र पर सवाल करने लगा। फिर मारपीट कर घर से निकाल दिया। महिला अपने माता-पिता के साथ मंदसौर में रह रही है।
लसूडिया पुलिस ने बताया, राखी श्रीवास्तव की शिकायत पर पति डॉक्टर प्रशांत श्रीवास्तव, ससुर राधेश्याम श्रीवास्तव, सास कल्पना और ननद मीनाक्षी पर केस दर्ज किया है।
महिला ने अपनी शिकायत में पुलिस को यह बताया… मेरी शादी 7 जुलाई 2014 को प्रशांत श्रीवास्तव से हुई थी। शादी के बाद दो बेटे 9 और 3 साल के हैं। पिता ने शादी में सोने के जेवर, 4 लाख रुपए कैश, एक हुंडई कार दी थी। ससुराल के लोग कुछ दिन अच्छे से रहे। इसके बाद उनके व्यवहार में बदलाव आ गया।
सास-ससुर सामान्य बातचीत में अपशब्द कहने लगे। सास कल्पना ने पूरे परिवार के सामने कई बार बोला कि तुमसे शादी करके नाक कट गई। ऐसा लगता है अब घर छोड़कर जाना पड़ेगा या जहर खाकर मरना पड़ेगा। तुम्हारे पिता ने हमारी उम्मीदों के अनुसार दहेज नहीं दिया।
पति कहते हैं कि अगर तुम्हें यहां रहना है तो अपने बच्चों का खर्चा माता-पिता से लाना होगा। ससुराल के लोग किसी चीज के खर्च के लिए रुपए नहीं देते। हर बात में माता-पिता से रुपए लाने की बात करते हैं। मानसिक प्रताड़ना के चलते सारी बातें अपने पिता को बताई। इस पर पिता ने रिश्तेदारों के माध्यम से ससुराल के लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया।
बेड रूम में कैमरे लगाए, चरित्र पर उठाए सवाल महिला ने पुलिस को बताया, पति की इंदौर में नौकरी थी तो सास-ससुर भी गुना से यहीं रहने आ गए। पति ने सास-ससुर और ननद के कहने पर घर में कैमरे लगवाए। जिसे अपने मोबाइल पर अटैच कर लिया। इसके बाद पति ने बेडरूम में कैमरा लगाने की बात कही। मैंने कैमरा लगाने से रोका और कहा कि इससे प्राइवेसी खत्म होगी। तो पति चरित्र पर उंगली उठाने लगे। कहते कि तू जान बूझकर कैमरे नहीं लगवाना चाहती।
ससुर बोले- तुम्हारी जरूरत नहीं महिला ने बताया कि 9 सितंबर 2024 को सास और पति ने अपशब्द कहे। ससुर ने कहा, हमें तुम्हारी जरूरत नहीं। सास ने चरित्र को लेकर गलत बातें कीं। घर में अकेला छोड़ कर ननद मीनाक्षी के घर चले गए। पति, सास-ससुर कोई भी पूरी रात नहीं आया।
ससुर और पति के मोबाइल पर 10 सितंबर को पिता ने मैसेज किया कि घर आओ, पर काेई नहीं आया। मैं पिता के साथ मायके जावरा चली गई। पति ने कहा कि हम तुम्हें नहीं रखेंगे। क्योंकि शादी उनकी मर्जी से नहीं हुई है।एक माह तक समझाया। वापस घर नहीं ले जाने पर पुलिस के पास पहुंचे।