वेब सीरीज ‘Lawrence: A Gangster Story’ में दिखेगी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की असल जिंदगी की कहानी
देश के सबसे चर्चित और खतरनाक गैंगस्टरों में शामिल लॉरेंस बिश्नोई की जिंदगी अब पर्दे पर उतरने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई पर आधारित एक वेब सीरीज बनने जा रही है, जिसका नाम “Lawrence: A Gangster Story” होगा। इस सीरीज में बिश्नोई के कुख्यात अपराधी बनने की यात्रा को दिखाया जाएगा।
सीरीज का निर्माण और निर्देशन
जैनी फायर फॉक्स फिल्म्स के हेड अमित जानी ने इस बात की पुष्टि की है कि वेब सीरीज का उद्देश्य दर्शकों को लॉरेंस बिश्नोई की असली कहानी दिखाना है। यह सीरीज उसके छात्र नेता से गैंगस्टर बनने की पूरी कहानी को सामने लाएगी। दिवाली के अवसर पर इस सीरीज का पहला पोस्टर रिलीज़ किया जाएगा, साथ ही उस दिन यह भी घोषणा की जाएगी कि किस अभिनेता को लॉरेंस बिश्नोई के किरदार में देखा जाएगा।
लॉरेंस बिश्नोई कौन है?
लॉरेंस बिश्नोई एक समय में छात्र नेता हुआ करता था, लेकिन समय के साथ वह एक खूंखार गैंगस्टर बन गया। उसकी आपराधिक यात्रा बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से तेज़ी से बढ़ी। उसके बाद से बिश्नोई भारत के सबसे कुख्यात अपराधियों में से एक बन चुका है। बिश्नोई पर 2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या और 2023 में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भी है।
गैंगस्टर का बढ़ता प्रभाव
गुजरात की साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने जेल से ही अपने गिरोह का संचालन जारी रखा है। उसकी हिट लिस्ट में कई प्रमुख नाम शामिल हैं, जिनमें बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का नाम सबसे ऊपर माना जाता है। बिश्नोई का गिरोह भारत में वसूली और सुपारी किलिंग जैसे संगीन अपराधों को अंजाम देने के लिए जाना जाता है।
वेब सीरीज से जुड़ी अपेक्षाएं
इस वेब सीरीज को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता है, खासकर उन लोगों में जो क्राइम और थ्रिलर कहानियों के शौकीन हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि किस तरह से सीरीज लॉरेंस बिश्नोई की जिंदगी के विभिन्न पहलुओं को पेश करेगी। निर्देशक अमित जानी ने बताया कि वे सीरीज के माध्यम से दर्शकों को अपराध की दुनिया की कड़वी सच्चाई से रूबरू कराना चाहते हैं।
लॉरेंस बिश्नोई की कहानी ने न केवल अपराध जगत बल्कि आम लोगों को भी हैरान किया है। ऐसे में इस वेब सीरीज से उम्मीद है कि यह न केवल मनोरंजन का साधन बनेगी बल्कि समाज में बढ़ते अपराध और उनके परिणामों पर गहरी सोचने के लिए मजबूर भी करेगी।