अवैध शराब के साथ आदतन अपराधी को मंगल वारा पुलिस ने किया गिरफ्तार
भोपाल शहर मे अपराधो मे नियंत्रण रखने वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी मंगलवारा भोपाल निरीक्षक अशोक कुमार गौतम द्वारा टीम गठित कर मुखबिर तंत्र विकसित करते हुए लगातार क्षेत्र में नजर रखने हेतु स्टाफ को मुस्तेद किया गया।
इसी तारतम्य में आज दिनाक 18.10.24 को मुखविर सूचना पर थाना मंगलवारा पुलिस द्वारा थाना अशोका गार्डन निवासी दीपक रावत को भारी मात्रा में अवैध शराब ले जाते हुये पकडने में सफलता प्राप्त की गई ।
घटना का संक्षिप्त विवरण – दिनांक 18.10.24 को थाना मंगलवारा भोपाल में मुखविर सूचना प्राप्त हुई, कि एक व्यक्ति एक्टिवा क्रमांक MP04SD0978 में सामने एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में व लाल-काले रंग का पिठ्ठू बैग में अधिक मात्रा में देशी मदिरा शराब के क्वाटर लेकर पुष्पम अपार्टमेंट तरफ जा रहा है कि सूचना कि तस्दीक हेतु तत्काल थाने से स्टाफ को रवाना किया गया जिनहोने पाया कि पुष्पम अपार्टमेंट ग्राउंड मंगलवारा भोपाल में एक व्यक्ति एक्टिवा क्रमांक MP04SD0978 पर आगे पैर रखने की जगह पर सफेद रंग के प्लास्टिक की बोरी व उसके उपर लाल- काले रंग का पिठ्ठू बैग रखे हुए खडा दिखाई दिया जिसे घेराबंदी कर पकडा तथा एक्टिवा में रखी बोरी व पिठ्ठू बैग खोलकर देखने पर उसमें 70 नग लाल देशी मदिरा मसाला क्वाटर व सफेद रंग की बोरी में 249 देशी मदिरा सफेद प्लेन क्वाटर कुल 319 क्वाटर शराब मात्रा 57.42 लीटर कीमत करीबन 20,890 रुपये की पायी गयी ।
आरोपी का उक्त कृत्य आवकारी अधिनियम के तहत दण्डनीय अपराध होने से मौके पर उक्त शराब व एक्टीवा वाहन कुल कीमती 55890 रू का जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूध्द अपराध क्र 130/24 धारा 34(2) आवकारी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया तथा आरोपी को माननीय न्यायालय पेश कर केन्द्रीय जेल भोपाल में दाखिल कराया गया।
गिरफ्तार आरोपी दीपक रावत पिता शंकरलाल उम्र 45 साल निवासी म.नं. 12 इंद्रप्रस्थ कालोनी हिनोतिया थाना अशोका गार्डन भोपाल के विरूध्द थाना अशोका गार्डन, थाना टीटी नगर , थाना सुखी सेवनिया, थाना स्टेशन बजरिया, क्राईम ब्रांच भोपाल, मंडीदीप रायसेन आदि में कुल 17 अपराध पंजीबध्द है, अन्य थानो में भी अपराध पंजीबध्द हो सकते है जानकारी प्राप्त की जा रही है ।
गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम – दीपक रावत पिता शंकरलाल उम्र 45 साल निवासी म.नं. 12 इंद्रप्रस्थ कालोनी हिनोतिया थाना अशोका गार्डन भोपाल
सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार गौतम, उनि सुरेश सिंह , सउनि नरेश मिश्रा, प्रआऱ. 373 प्रदीप तिवारी , प्रआर 2874 संजय करोडे, आर.4617 शुभम परमार, आर 521 संजय नागर आर 3433 रोहित बघेल की सराहनीय भूमिका रही ।