टॉप-न्यूज़

BJP विधायक के करीबी कांग्रेस नेता पर FIR

खंडवा में एक कांग्रेस नेता के खिलाफ पुलिस ने आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। मामला रहवासी इलाकें में कार, मोटर वाहन में गैस रिफलिंग का है। जिसे लेकर आरोपी नेता के पड़ोसी ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की थी। शिकायत के बाद शुक्रवार को आरोपी के घर पहुंची पुलिस को गैस सिलेंडर सहित रिफलिंग का सामान मिला।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

मामला मूंदी नगर का है। टीआई राजेंद्र नरवरिया के मुताबिक वार्ड नंबर 11 स्थित गढ़ी मोहल्ला निवासी राजीव कानूगो के घर से दो गैस सिलेंडर जब्त किए गए है। शिकायत मिली थी कि वे गैस रिफलिंग का काम करते है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि वो स्वयं के वाहन में घरेलू गैस सिलेंडर से गैस रिफिल करते थे। कानूगो के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर लिया है। खास बात यह है कि आरोपी राजीव कानूगो कांग्रेस नेता होकर भाजपा विधायक नारायण पटेल का करीबी है।

शिकायतकर्ता गोपाल यादव का कहना है कि मोहल्ले में घनी आबादी होने के बावजूद राजीव कानूनगो बीते 3-4 महीने से गैस रिफलिंग का काम कर रहा था। पास में ही पानी की बड़ी टंकी भी है। इस कारण खतरें का अंदेशा बना हुआ रहता था। हम लोगों ने राजीव से कहा कि ये काम बंद कर दो। लेकिन वो विधायक के नाम की धौंस देकर कहता था कि तुम लोग मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते। जिस पर हमने सीएम हेल्पलाइन 181 पर शिकायत की थी। कार्रवाई के दौरान पुलिस को पांच सिलेंडर मिले थे।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770