बिल्डर्स पर 60 लाख की धोखाधड़ी का केस:पजेशन लेटर देकर बेचे 4 फ्लैट, पर कब्जा नहीं दिया
भोपाल के एम.पी. नगर निवासी योगेश सूद (52) ने 4 फ्लैटों की खरीद-फरोख्त में 60 की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए अयोध्या नगर थाने में बिल्डर पर केस दर्ज कराई है।
शिकायत में बताया गया कि बिल्डर दीप रमतानी, योगेंद्र राजपूत, और संगीता रमतानी ने मिलकर योगेश को अपूर्ण फ्लैट्स का पजेशन लेटर तो दिया पर कब्जा नहीं दिलाया। यानी न तो फ्लैट पूरे किए और न ही रजिस्ट्री करवाई। इतना ही नहीं, आरोपी बिल्डर्स ने बैंक से साठ लाख का योगेश के नाम से लोन उठाया। इस तरह योगेश ने फ्लैटों का पूरा भुगतान कर दिया था।
यही नहीं, फ्लैट नंबर-401 पहले से नगर निगम में बंधक था, फिर भी आरोपियों ने इसे योगेश को बेच दिया। घरेलू सामान पर भी कर लिया कब्जा आरोप है कि सुरभि हाइट्स के फ्लैट में योगेश का करीब ढाई लाख रुपये का घरेलू सामान रखा था, जिसे संदीप रमतानी ने अपने पास रख लिया। यही नहीं, अर्चना परिसर के फ्लैट्स में भी योगेश के भुगतान के बाद उन्हें अन्य लोगों को बेच दिया गया।
आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज हुआ है। बता दें कि संदीप रमतानी नामक व्यक्ति पर कई लोगों से धोखाधड़ी और 420 का आरोप लगा है। संदीप फिलहाल जेल में बंद है। आरोपी, संगीता रमतानी और योगेंद्र राजपूत, अभी फरार हैं। ठगी का शिकार हुए एक पीड़ित परिवार ने बताया कि इस धोखाधड़ी की वजह से वे गहरे मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं।