शराब दुकान के आसपास गंदगी, 50 हजार का स्पॉट फाइन
इंदौर में शराब दुकान के आसपास गंदगी मिलने पर नगर निगम की टीम ने 50 हजार रुपए का चालान काट दिया। इसे लेकर नगर निगम और आबकारी विभाग आमने-सामने हो गए।
दरअसल नगर निगम की टीम गंदगी देखकर 1 लाख रुपए का स्पॉट फाइन काट रही थी लेकिन आबकारी विभाग ने इस पर आपत्ति ली तो निगम ने 50 हजार रुपए का चालान ही काटा।
यह दुकान जीपीओ चौराहे के नजदीक है। रविवार सुबह साढ़े आठ बजे जब दुकान खोलने ठेकेदार पहुंचे तो वहां दुकान सील मिली। यहां पर नगर निगम की टीम भी मौजूद थी।
इसके बाद शराब दुकान संचालक के 50 हजार रुपए जमा कराने के बाद दुकान की सील खोली गई। शराब दुकान संचालक को निगम अफसरों ने हिदायत भी दी कि दुकान के आसपास गंदगी न होने दे।
दुकानदार का तर्क- गंदगी ठेले लगाने वाले करते हैं
नगर निगम के अधिकारी दिलीप लोधी के अनुसार, दुकान के आसपास कचरा जमा होने और प्रतिबंधित डिस्पोजल सामग्री मिलने के कारण सख्त कार्रवाई की गई।
उन्होंने शराब संचालक से कहा कि इन कामों के लिए एक लाख का स्पॉट फाइन भरने पर ही दुकान खोली जाएगी। इस पर दुकानदार ने कहा कि यह गंदगी यहां शाम से रात तक ठेले लगाने वाले लोग करते हैं, यह डिस्पोजल उन्हीं के हैं। गंदगी भी उन्हीं की फैलाई हुई है। वैसे भी सरकारी ठेका है और दुकान सील नहीं की जा सकती है।
आबकारी के हस्तक्षेप के बाद मामला हुआ शांत
शराब संचालक ने दुकान पर गंदगी मिलने पर कई तर्क-वितर्क करें लेकिन निगम की टीम ने एक नहीं सुनी। इस बीच दुकान संचालक ने आबकारी अधिकारी को सूचना दी। आखिर नगर निगम ने 50 हजार रुपए का चालान काटा इसके बाद ही दुकान की सील खोली गई।