टॉप-न्यूज़

धनतेरस पर भोपाल में 6000 से ज्यादा गाड़ियां बिकेंगी:इंदौर के शोरूम्स में 200 तक की वेटिंग; ग्वालियर में पूरी रात खुले रहेंगे बाजार

आज धनतेरस यानी धन्वंतरि जयंती के साथ दीपोत्सव शुरू हो गया है। हर तरह की खरीदारी, निवेश और नई शुरुआत के लिए पूरे दिन शुभ मुहूर्त हैं। त्रिपुष्कर योग भी बन रहा है। मान्यता है कि इस योग में किए कामों का 3 गुना फल मिलता है। शाम को धन्वंतरि, कुबेर और लक्ष्मी पूजा होगी। यम के लिए दीपदान भी किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

धनतेरस के एक दिन पहले सोमवार शाम उज्जैन के महाकाल मंदिर से दीपोत्सव शुरू हुआ। पं. आशीष पुजारी ने फुलझड़ी से भगवान महाकाल की आरती की। गर्भगृह में दीपक जलाए गए। देशभर में त्योहार-पर्व को सबसे पहले महाकाल मंदिर में मनाने की परंपरा है।

भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन जैसे प्रदेश के बड़े शहरों में धनतेरस के दो दिन पहले से ही मार्केट में भीड़ बढ़ने लगी। आज रियल एस्टेट, सर्राफा, ऑटोमोबाइल्स-इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में अच्छे कारोबार की उम्मीद है।

भोपाल में रियल एस्टेट में 60 करोड़ से अधिक के सौदे की संभावना एफडीए एमपी के चेयरपर्सन आशीष पांडे के मुताबिक, ‘इस बार पिछले साल के मुकाबले टूव्हीलर्स की बिक्री में 10 प्रतिशत और फोरव्हीलर्स की बिक्री में 5 प्रतिशत का उछाल आ सकता है। उम्मीद कर सकते हैं कि 4500 से अधिक टूव्हीलर और 1500 से 2000 तक फोर व्हीलर बिक सकती हैं।’

राजधानी के चौक बाजार, न्यू मार्केट में कस्टमर्स लगातार आ रहे हैं। शहर के सर्राफा बाजार के प्रवक्ता नवनीत अग्रवाल का कहना है, ‘आज 5 किलो सोना, 50 किलो चांदी की बिक्री होने की संभावना है। दो दिन से सर्राफा मार्केट में भीड़ है। पिछले साल के मुकाबले 15 प्रतिशत ज्यादा लोग मार्केट में दिखाई दे रहे हैं।’

क्रेडाई अध्यक्ष मनोज मीक का मानना है, ‘इस दिवाली रियल एस्टेट मार्केट में उठाव आएगा। धनतेरस से दिवाली तक 60 करोड़ से अधिक के सौदे हो सकते हैं।’ मंगलम शोरूम के डायरेक्टर एसएस बंसल ने कहा, ‘आज इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है। पिछले दो दिन से लगातार मार्केट से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।’

इंदौर के सर्राफा बाजार में रेड कारपेट, ऑटोमोबाइल्स सेक्टर में भी बूम इंदौर शहर में सर्राफा बाजार रेड कारपेट बिछाकर ​​​​​​स्वागत कर रहा है तो बर्तन बाजार में तीन मंजिल तक बर्तन सजाकर रखे गए हैं। ऑटोमोबाइल्स सेक्टर में भी बूम है। शहर के टूव्हीलर्स शोरूम्स में तो 150 से 200 गाड़ियों की वेटिंग है। फोरव्हीलर्स के लिए भी प्री-बुकिंग है। दो दिन से इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में भी उछाल है। लोग टीवी, फ्रिज पसंद कर रहे हैं।

सर्राफा बाजारों में चांदी के सिक्के से लेकर भगवान की प्रतिमाएं और बर्तन उपलब्ध हैं। लोग लाइट वेट ज्वेलरी पसंद कर रहे हैं।रियल एस्टेट में भी आज शुभ मुहूर्त में कई सौदे होंगे। कपड़ा बाजार में हमेशा की तरह इस बार पहले ही तगड़ी खरीदी हो चुकी है। धनतेरस से दीपावली तक भीड़ और व्यस्तता होने की वजह से अधिकांश खरीदी पहले ही कर ली जाती है।

ग्वालियर में 50 करोड़ रुपए के कारोबार की उम्मीद ग्वालियर शहर में तीन बड़े सर्राफा बाजार- महाराज बाड़ा, उपनगर मुरार और उपनगर ग्वालियर में हैं। आज पूरी रात ये बाजार खुले रहेंगे।

शहर के ह्रदय स्थल महाराज बाड़ा के सर्राफा बाजार में रात 9 बजे के बाद यह आलम रहता है कि यहां पैर रखने के लिए जगह तक नहीं होती है। सोना-चांदी के साथ ही हर साल यहां करोड़ों रुपए का स्टील के बर्तन का कारोबार होता है। सर्राफा बाजार में इस बार भी 45 से 50 करोड़ रुपए के कारोबार की उम्मीद है। व्यापारियों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए लाइट वेट ज्वेलरी, सोने-चांदी के सिक्के, लक्ष्मी और गणेश जी की कम वजन की प्रतिमाएं बनवाई हैं।

ऑटोमोबाइल्स सेक्टर की बात करें तो 500 कार और 1000 टूव्हीलर बिकने की संभावना है। इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में भी 18 से 20 करोड़ के कारोबार की उम्मीद है। पिछले साल 20 करोड़ का कारोबार हुआ था। दीपावली पर नए घर में प्रवेश का विशेष योग रहता है। ऐसे में ग्वालियर में रियल एस्टेट से जुड़े कारोबारियों ने कोई फिक्स आंकड़ा तो नहीं दिया है लेकिन करीब 200 फ्लैट्स, मकान की प्री बुकिंग हो चुकी है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770