टॉप-न्यूज़

इंदौर में पटाखा फोड़ने पर दो पक्षों में विवाद, पथराव

इंदौर के छत्रीपुरा में शुक्रवार दोपहर दो पक्षों में विवाद के बाद पथराव हो गया। एक पक्ष ने रोड पर खड़ी गाड़ियां पलटा दीं। कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ कर कांच फोड़ दिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, बच्चों के पटाखा फोड़ने को लेकर विवाद हुआ है। गैरेज पर खड़े कुछ लोगों से कहासुनी हो गई। इसके बाद भीड़ बढ़ती चली गई। घटना थाने से सिर्फ 100 मीटर दूर की है। एडीशनल डीसीपी और दूसरे थानों से पुलिस फोर्स ने पहुंचकर हालात संभाले।

विधायक पुत्र थाने पहुंचे, कार्रवाई की मांग विधायक मालिनी गौड़ के बेटे हिंदू रक्षक संगठन के राष्ट्रीय संयोजक एकलव्य गौड़, हिंदूवादी संगठनों के लोग छत्रीपुरा थाने पहुंचे। सभी विवाद करने वाले दूसरे पक्ष के लोगों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मौके पर मल्हारगंज, पंढरीनाथ, सराफा थाने का बल बुलाया गया है।

डीसीपी ऋषिकेश मीणा का कहना है कि इलाके में पूरी तरह शांति है। जिस भी पक्ष की गलती होगी, कार्रवाई करेंगे। तीन से चार लोगों को मामूली चोट लगने की बात सामने आई है। उन्हें मेडिकल के लिए भेजा गया है।

विवाद के बाद पथराव की 3 तस्वीरें…

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770