टॉप-न्यूज़

कुंड में नहाने उतरा युवक, डूबने से मौत:दोस्तों के साथ जियारत के लिए गया था दरगाह

सिमरोल थाना क्षेत्र में चोरल के समीप कुंड में नहाते समय 30 वर्षीय एक युवक की डूबने से मौत हो गई। वह अपने दोस्तों के साथ रोसिया दरगाह पर जियारत के लिए गया था। यहां दरगाह के पीछे एक कुंड हैं, जिसमें नहाने के लिए उतरने के बाद वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

कुंड में एक महीने में डूबने की ये दूसरी घटना है। पहले भी इसी कुंड में इंदौर का एक युवक डूब चुका है।

सिमरोल थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि मृतक युवक का नाम रहमान पिता मेहमूद उम्र 30 साल है। वह दोस्तों के साथ सिमरोल थाना क्षेत्र कि रोसिया दरगाह पर जियारत के लिए गया था। दरगाह के पीछे ही पानी का एक कुंड है।

रहमान दोस्तों के साथ कुंड में नहाने के लिए पानी में उतरा और गहरे पानी में चला गया और डूब गया। दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन बचा नहीं पाए।

बाद में रहमान का शव निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। रहमान एसी रिपेयरिंग का काम करता था।

चोरल के आसपास कई पिकनिक स्पॉट

इंदौर से 40 किलोमीटर दूर चोरल नदी के आसपास कई पिकनिक स्पॉट हैं। इनमें पातालपानी, चोरल डेम, जाम गेट, मानपुर सीतला माता फॉल, बामनिया कुंड, चोरल नदी, तिंछा फाल, रोशिया बाबा की दरगाह है। गर्मी खत्म होते-होते यहां शनिवार और रविवार को काफी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैँ। खास है कि सिमरोल के जंगलों में कई ऐसे रास्ते हैं जो, नदी के आसपास जंगलों, खाई और सुनसान इलाकों में जाते हैं।नौजवान यहां एकांत में समय बिताने के लिए चले जाते हैं और कई बड़े हादसे होते हैं।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770