टॉप-न्यूज़

फॉर्म हाउस में सजा था जुआफड़:25 जुआरियों से 5 लाख 72 हजार रुपए जब्त, कई मोबाइल और लग्जरी कार भी बरामद

दीपावली में जुआरियों ने शहर छोड़ गांव में जुआ की फड़ जमा रखी है, यही वजह है कि दीपावली में शहर पुलिस से ज्यादा ग्रामीण पुलिस की टीम जुआरियों पर नजर रखे रही।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ऐसे में बरगी थाना पुलिस ने नर्मदा नदी के किनारे बसे खिरहनी गांव में स्थित एक फॉर्म में दबिश देते हुए 25 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके पास से 5 लाख 72 हजार रुपए जब्त किए हैं। पुलिस ने जुआरियों के मोबाइल और लग्जरी कार भी जब्त की हैं।

खास बात यह है कि पुलिस गिरफ्त में आए सभी जुआरी जबलपुर शहर के हाई प्रोफाइल लोग हैं, जो कि अपनी शानदार लग्जरी कार में बैठकर जुआ खेलने के लिए जबलपुर शहर से 50 किलोमीटर दूर फॉर्म हाउस पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि मदनमहल निवासी मुकेश खत्री जुआ खिला रहा था।

गोटिया फार्म हाउस में चल रहा था जुआ

दरअसल, जुआरियों पर नकेल कसने के लिए एसपी सम्पत उपाध्याय ने सभी पुलिस अधिकारियों को सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिए थे, जिसके परिपालन में सीएसपी बरगी सुनील नेमा के नेतृत्व में थाना प्रभारी कमलेश चौरिया, बरगी चौकी प्रभारी सरिता पटेल और स्टाफ ने मौके पर दबिश देते हुए 25 जुआरियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़ा। हालांकि, पुलिस को देखते हुए जुआरियों ने भागने की कोशिश की पर पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

मुखबिर से सूचना मिली कि बरगी अंतर्गत नर्मदा के तटीय क्षेत्र ग्राम खिरहनी स्थित गोटिया फार्म हाउस में बने मकान में मदनमहल जबलपुर का मुकेश खत्री नाल काटते हुए जुआ खिला रहा है। सूचना पर पुलिस ने गोटिया फार्म हाउस में बने कमरे में दबिश देते हुए मुकेश खत्री समेत 24 व्यक्तियों को ताश खेलते हुए गिरफ्तार किया।

लग्जरी कार में पहुंचे थे जुआ खेलने

पुलिस ने जुआरियों से 25 मोबाइल फोन, सेल्टोस कार क्रमांक एमपी 20 जेड ए 3978, हुंडई आई 20 क्रमांक एमपी 20 सीके 9281, हुंडई क्रेटा क्रमांक एमपी 20 सीएच 1410, महिन्द्रा एक्सयूवी 700 क्रमांक एमपी 20 जेड एक 6200, महिन्द्रा स्कॉर्पियो एमपी 20 सीएफ 8577, मारूती सुजुकी स्विफ्ट क्रमांक एमपी 20 जेड ई 5996 जब्त की। वहीं, धारा 3/4 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की।

इनकी हुई गिरफ्तारी

  1. अजय सिंह उर्फ शैंकी उम्र 38 साल निवासी छोटी ओमती थाना बेलबाग​​​​​​​
  2. अनिमेश उर्फ अमित उम्र 35 साल निवासी गंजीपुरा थाना लार्डगंज
  3. तनुज गुप्ता सोमू उम्र 33 साल निवासी कचनार सिटी थाना माढ़ोताल
  4. नितिन चौरसिया उम्र 37 साल निवासी छोटी ओमती थाना बेलबाग
  5. सूरज उर्फ पिन्टू सोनकर उम्र 39 साल निवासी बड़ी ओमती थाना ओमती
  6. कुलदीप सोनकर उम्र 36 साल निवासी ओमती थाना ओमती
  7. प्रिंस जैन उम्र 29 साल निवासी सराफा थाना कोतवाली
  8. गोविंद सिंह ठाकुर उम्र 27 साल निवासी अमनपुर थाना मदन महल
  9. धीरेन्द्र गुप्ता उम्र 35 साल निवासी गढा फाटक थाना लार्डगंज
  10. पियुष सिंघई उम्र 36 साल निवासी बडा फुहारा थना कोतवाली जिला जबलपुर
  11. अवल उर्फ निक्कु सोनकर उम्र 38 साल निवासी बडी ओमती थाना ओमती
  12. विपिन डांगे उम्र 36 साल निवासी छोटी ओमती थाना बेलबाग
  13. अखिल सोनकर उम्र 38 साल निवासी घमापुर चौक थाना बेलबाग
  14. जगदीश उर्फ जग्गू डोडेसा उम्र 46 साल निवासी धनवंतरी नगर थाना संजीवनी नगर
  15. राबिन उर्फ गोलू जैन उम्र 39 साल निवासी विजय नगर थाना विजय नगर
  16. पवन बेन उम्र 36 साल निवासी फुटाताल थाना हनुमानताल जिला जबलपुर,
  17. शेख अफजल उम्र 50 साल निवासी गोरखपुर गुरुद्वारा के पास थाना गोरखपुर
  18. अभिषेक उम्र 35 निवासी विजय नगर थाना विजय नगर
  19. बैजेन्द्र यादव उम्र 31 साल निवासी छोटी ओमती थाना ओमती
  20. रोशन बैन उम्र 32 साल निवासी मोहास थाना बरगी
  21. मनीष जीवनानी उम्र 36 साल निवासी प्रेमनगर थाना हनुमानताल
  22. अभय सिंह ठाकुर उम्र 30 साल निवासी छोटी ओमती थाना ओमती
  23. राबिल जैन उम्र 34 साल निवासी सराफा थाना कोतवाली
  24. सौरभ ताम्रकर उम्र 36 साल निवासी राजा रस्सगुल्ला थाना कोतवाली
  25. फड़बाज मुकेश खत्री उम्र 33 साल निवासी मदन महल चौक दशमेशद्वार थाना गढा
https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770