भोपाल उत्सव मेला… 10 एकड़ जमीन पर फैला रहेगा, तैयारियां जोरों पर चल रहीं हैं
भोपाल उत्सव मेला इस बार 10 एकड़ जमीन पर फैला रहेगा। टीटी नगर दशहरा मैदान पर इन दिनों मेले की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। मेले का यह 32वां साल है। 15 नवंबर से 31 दिसंबर तक लगने वाले मेले में करीब 500 प्रतिष्ठानों के स्टॉल्स बिक्री और सामान के डिस्प्ले के लिए उपलब्ध रहेंगे।
उनमें फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक, ऑटो मोबाइल, घरेलू उपकरण, हैंडलूम के अलावा फूड जोन और सामान्य रूप से उपयोग में आने वाला सामान शामिल है। इस बार मेले में फिश टनल, मारुति सर्कस कुआं के अलावा सुनामी, रेंजर, डबल डिस्क, मेरी ग्राउंड सहित अन्य कई झूले रहेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कवि सम्मेलन, फिल्म स्टार नाइट, लाफ्टर शो, गजल, सिंगिंग एंड डांस कॉम्पटीशन सहित कई तरह के आयोजन मेला स्थल पर होंगे।