टॉप-न्यूज़

ग्वालियर में युवक के चेहरे पर फेंका फेवीक्विक:कैमिकल के कारण झुलस कर सफेद पड़ा युवक का चेहरा

ग्वालियर में गुरुवार रात मोमोज का स्टॉल लगाने वाले युवक के चेहरे पर बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने फेवीक्विक फेंक दिया। फेवीक्विक से युवक का चेहरा झुलस गया। वारदात के बाद हमलावर मौके से भाग निकले। युवक के चेहरे पर फेवीक्विक गिरते ही वह चीखने-चिल्लाने लगा। जिसके बाद वहां मौजूद अन्य लोगों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

युवक की हालत खतरे से बाहर

घटना की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी कृष्णा लालचंदानी ने बताया की गुरुवार रात करीब 8:00 बजे सूचना मिली थी कि पुरानी छावनी के शिवानी नगर म‌ें मोमोज का स्टॉल लगाने वाले सोहैल शिया पर बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने मुंह पर फेवीक्विक फेंका है। इसी सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक स‌ोहैल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया था।

बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

बताया गया कि सोहैल पर फेंका गया पदार्थ टाइल्स या लकड़ी को चिपकाने में उपयोग किया जाने वाला पदार्थ है। इस पदार्थ से सोहेल का चेहरा सफेद हो गया था। डॉक्टर के अनुसार वह खतरे से बाहर है‌। घटना पहले शिवानी नगर पुरानी छावनी की बताई गई थी। लेकिन क्षेत्र बहोड़ापुर इलाके में होने पर थाना प्रभारी जीतेंद्र तोमर भी मौके पर पहुंचे और हमलावरों की तलाश में पड़ताल की। लेकिन बदमाश पुलिस के हाथ नहीं आए। फिलहाल पुलिस ने घायल युवक की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770