टॉप-न्यूज़

भोपाल में खाद की कालाबाजारी पर बड़ी कार्रवाई; गोदाम सील:₹1350 की जगह 1850 में बेची डीएपी

भोपाल में खाद की कालाबाजारी पर बड़ी कार्रवाई हुई है। शुक्रवार रात में बैरसिया में एसडीएम आशुतोष शर्मा ने खाद का गोदाम सील कर दिया। यहां डीएपी पर 500 रुपए और यूरिया की बोरी पर 73 रुपए ज्यादा लिए जा रहे थे। एसडीएम शर्मा को शिकायत मिली थी कि नरसिंहगढ़ रोड बैरसिया स्थित गौर कृषि सेवा केंद्र में मनमाने दाम पर किसानों को खाद बेची जा रही है। इस पर एसडीएम ने तहसीलदार करुणा दंडोतिया, वरिष्ठ कृषि अधिकारी पीएस गोयल, पटवारी सुरेंद्र सिंह दांगी को मौके पर जांच करने के भेजा। जांच में शिकायत सही पाई गई। इस पर कृषि सेवा केंद्र के संचालक कमल सिंह गौर के खिलाफ बैरसिया थाने में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी गोयल ने आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3 एवं धारा 7 के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

गोदाम को सील करने की कार्रवाई यह मामला कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के संज्ञान में भी लाया गया। कलेक्टर ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके चलते एसडीएम शर्मा ने गोदाम सील करवा दिया।

इतनी कीमत वसूल की गौर कृषि सेवा केंद्र के संचालक गौर द्वारा 1350 रुपए प्रति बोरी के हिसाब से मिलने वाली डीएपी खाद को 500 रुपए ज्यादा लेकर 1850 रुपए में बेचा। वहीं, 267 रुपए कीमत की यूरिया की एक बोरी के 340 रुपए लिए गए।

सभी एसडीएम को कार्रवाई करने के निर्देश

कलेक्टर सिंह ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि विक्रय मूल्य से ज्यादा मूल्य पर खाद बेचने या खाद की कालाबाजारी करने वाले खाद विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। इसके चलते यह कार्रवाई की गई है।

खाद दुकान-गोदाम में कार्रवाई की देखिए तस्वीरें…

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770