विजयपुर उपचुनाव हारे मंत्री रामनिवास रावत, कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा को 7 हजार 228 वोट से जीते
श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोट की गिनती पॉलिटेक्निक कॉलेज में पूरी हो चुकी है। इसमें प्रदेश सरकार में वन मंत्री और भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत चुनाव हार गए हैं। कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने 7,228 वोट से जीत दर्ज की है।इधर, भाजपा ने दोबारा काउंटिंग की मांग की है। इसके लिए निर्वाचन अधिकारियों को आवेदन भी दिया है।एहतियात के तौर पर यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। विजयपुर में 13 नवंबर को वोटिंग हुई थी। यहां चार गांव में हिंसा भी हुई थी। 11 उम्मीदवारों ने चुनाव मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला भाजपा के रामनिवास रावत और कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा के बीच है। विजयपुर में रामनिवास रावत के विधायक पद से इस्तीफा देने के कारण उपचुनाव हुआ। इस्तीफे के बाद रावत भाजपा में शामिल हुए और मोहन यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाए गए।