रूस से MBBS कराने के नाम पर ठगी:दिल्ली के जालसाजों ने 19.48 लाख रुपए हड़पे, पांच साल बाद FIR दर्ज
भोपाल के बागसेवनिया इलाके में एक व्यक्ति के साथ 19.48 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। इस वारदात को दिल्ली के जालसाजों ने अंजाम दिया। फरियादी की बेटी रूस में एमबीबीएस की पढ़ाई करना चाहती थी।
वहां के एक मेडिकल कॉलेज में सीट दिलाने और स्टूडेंट वीजा दिलाने के नाम पर यह रकम हड़पी गई। घटना 7 मार्च 2019 की है। जांच के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
टीआई अमित सोनी के मुताबिक, रेलवे कॉलोनी में रहने वाले राज बहादुर द्विवेदी पंडिताई का काम करते हैं। उन्हें अपनी बेटी का रूस में मेडिकल कॉलेज में एडमिशन कराना था। इसी दौरान उनकी मुलाकात एक परिचित के जरिए दिल्ली के रहने वाले मो. नदीम खान और इरफान खान से हुई।
दोनों आरोपियों ने झांसा दिया कि वे रूस के एक मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीट दिलवा देंगे। 7 मार्च 2019 को राज बहादुर ने दोनों आरोपियों को करीब 19.48 लाख रुपए दे दिए। हालांकि, रकम लेने के बाद भी न तो बेटी का एडमिशन हुआ और न ही पैसे वापस मिले।
दिल्ली जाने की तैयारी में पुलिस टीम
इस मामले को लेकर फरियादी ने थाने में लिखित शिकायत दी थी। जांच के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अब पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली जाएगी।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल मामले की जांच जारी है।