वल्लभ भवन इलाके के पास चिह्नित 8214 झुग्गियां हटाने को लेकर पीएस ने सोमवार को समीक्षा की। उन्होंने हटाए जाने वाली झुग्गियों को दूसरी जगह शिफ्ट करने की संभावित जगहों के बारे में पूछा। इस पर निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण ने बताया कि उनके द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार अपडेट प्लान पर काम कर रहे हैं।
टीटी नगर और एमपी नगर में झुग्गीवासियों के लिए जमीन का सर्वे कर रहे हैं। इसके साथ ही इस पूरी जमीन का प्लान अपडेट किया जा रहा है। इसमें कितना ग्रीन लैंड रहेगा, कहां पर कमर्शियल और कहां रहवासी हो सकता है यह देखा जा रहा है।
पीएस ने पिछले महीने पीएस ने वल्लभ भवन के सामने झुग्गियों को हटाकर हाइराइज बिल्डिंग बनाने से मना कर दिया था। उन्होंने सुरक्षा कारणों से इन सभी को दूसरी जगह विस्थापित करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने वल्लभ भवन के तीन किलोमीटर के दायरे में दूसरी जगह की तलाश करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद नगर निगम ने बी और सी प्लान पर काम शुरू कर दिया है। हालांकि इस दिशा में अभी ज्यादा आगे काम नहीं हो पाया है।