Saturday, March 15, 2025
24.6 C
Bhopal

यूट्यूबर से मिलने गए छात्र ने बनाई अपहरण की कहानी

ग्वालियर में दो दिन पहले सुबह दौड़ने जाने का कहकर घर से निकला नाबालिग हरियाणा के पानीपत में मिला है। पहले नाबालिग ने अपहरण की झूठी कहानी सुनाई। जब CCTV फुटेज में वह अकेला जाता दिखा, तो नाबालिग ने सच्चाई स्वीकार कर ली।

दरअसल, लापता छात्र यूट्यूबर रोहित का फैन है। यूट्यूबर से मिलने के लिए छात्र बिना बताए पानीपत चला गया था। पुलिस ने उसे बरामद कर काउंसलिंग के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। साथ ही समझाइश दी है कि आगे से ऐसा न करे।

ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र की न्यू कॉलोनी घोसीपुरा से दो दिन पहले 16 साल का 11वीं का छात्र लापता हो गया था। वह सुबह दौड़ने जाने की बात कहकर घर से निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन जब उसका कोई पता नहीं चला तो मुरार थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की और छात्र की तलाश की जिम्मेदारी हेड कॉन्स्टेबल हरवीर, कॉन्स्टेबल संजय गुर्जर, योगेंद्र सिंह सिकरवार, संजीव और राजवीर सिंह गुर्जर को सौंपी।

नाबालिग तक ऐसे पहुंची पुलिस

  • पुलिस ने इलाके के कैमरों की जांच की, जिसमें छात्र अकेले स्टेशन की ओर जाता दिखा।
  • रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में छात्र ट्रेन में चढ़ता नजर आया।
  • पुलिस ने छात्र के फुटेज दिल्ली तक जाने वाले सभी रेलवे स्टेशनों को फॉरवर्ड किए।
  • इस बीच जांच के दौरान जानकारी मिली कि छात्र पानीपत स्टेशन पर उतरा है।
  • पुलिस की टीम तुरंत पानीपत पहुंची और छात्र को सुरक्षित बरामद कर लिया।

पुलिस ने पकड़ा तो सुनाई अपहरण की झूठी कहानी जब पुलिस ने नाबालिग को पानीपत में बरामद किया और पूछताछ की, तो उसने बताया कि वह घर से दौड़ने निकला था, तभी एक कार उसके पास आई। कार से एक युवक उतरा और उसे कुछ सुंघा दिया, जिससे वह बेहोश हो गया। जब उसे होश आया, तो वह पानीपत में था।

हालांकि, जब पुलिस ने उसे CCTV फुटेज में अकेले जाते दिखाया, तो उसने स्पॉट आगे का है और फिर कहानी बदल दी। नाबालिग ने कहा कि उसे कार से नहीं, बल्कि वैन से ले जाया गया था। इसके बाद पुलिस ने स्टेशन का फुटेज दिखाया, जिसमें वह खुद ट्रेन में चढ़ता नजर आ रहा था। तब जाकर उसने गलती स्वीकार कर ली।

Hot this week

भोपाल स्टेशन पर RPF और GRP की मिलीभगत से चल रहा है अवैध टैक्सी स्टैंड

मंदिर के गेट के बाहर लगा देते हैं टैक्सियां अवैध...

इंदौर में सड़क पर चाकूबाजी कर भागे बदमाश

इंदौर में गुरुवार देर शाम चाकूबाजी की वारदात हो...

भोपाल में सीएम यादव ने खेली फूलों की होली

पूरे मध्यप्रदेश में होली की धूम है। सीएम हाउस...

क्राइम ब्रांच ने डाली शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश

भोपाल क्राइम ब्रांच ने एमपी नगर में दो स्थानों...

जेल में बीमार हुए लग्जरी लाइफ जीने वाले आरोपी

मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार आरटीओ के पूर्व करोड़पति...

Topics

भोपाल स्टेशन पर RPF और GRP की मिलीभगत से चल रहा है अवैध टैक्सी स्टैंड

मंदिर के गेट के बाहर लगा देते हैं टैक्सियां अवैध...

इंदौर में सड़क पर चाकूबाजी कर भागे बदमाश

इंदौर में गुरुवार देर शाम चाकूबाजी की वारदात हो...

भोपाल में सीएम यादव ने खेली फूलों की होली

पूरे मध्यप्रदेश में होली की धूम है। सीएम हाउस...

क्राइम ब्रांच ने डाली शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश

भोपाल क्राइम ब्रांच ने एमपी नगर में दो स्थानों...

जेल में बीमार हुए लग्जरी लाइफ जीने वाले आरोपी

मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार आरटीओ के पूर्व करोड़पति...

नाबालिग को बंधक बनाकर गैंगरेप

ग्वालियर में 14 साल की नाबालिग लड़की के साथ...

बिना मकान बने ही बांट दिए करोड़ों के लोन

भोपाल – प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने स्टेट बैंक ऑफ...

ग्वालियर में फिर बदमाशों का आतंक

ग्वालियर में तीन दिन की शांति के बाद फिर...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img