भोपाल रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को एक लावारिस बैग मिला। जांच करने पर उसमें नोट की गड्डी मिली। इसके बाद बैग मालिक की तलाश शुरू हुई और उसके मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के आरक्षक ने बैग और रुपए यात्री को लौटा दिए।
मामला भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 का है। यहां ड्यूटी के दौरान आरक्षक आरिफ को एक लावारिस पिट्ठू बैग मिला। बैग की जांच गवाहों के सामने की गई तो उसमें 21,800 रुपए और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे मिले। दस्तावेजों को देखने पर उनमें एक मोबाइल नंबर प्राप्त हुआ। जिस पर संपर्क करने पर बैग के वास्तविक मालिक का पता चला।
ठेकेदार का निकला बैग बैग के मालिक अंकित जैन निवासी बीना जिला सागर थे। वे पेशे से ठेकेदार हैं। उन्होंने बताया कि वह भोपाल स्टेशन पर कार्य कर रहे थे। खाना खाने के दौरान अनजाने में अपना बैग प्लेटफार्म पर भूल गए थे। एसआई अवधेश कुमार ने पड़ताल एवं शिनाख्त के बाद ऑपरेशन अमानत के तहत बैग में मौजूद रुपए और दस्तावेज अंकित जैन को सौंप दिए।