अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और उप पुलिस अधीक्षक स्तर के 69 आईपीएस, राज्य पुलिस सेवा के अफसरों के तबादले के बाद गृह विभाग ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात एक डीएसपी को हटाकर तीन नए डीएसपी की पोस्टिंग कर दी है। इसके बाद अब मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात अफसरों में रिक्त पदों का कोटा पूरा हो गया है।
गुरुवार को शासन द्वारा जारी आदेश में एसडीओपी भांडेर-दतिया कर्णिक श्रीवास्तव को उप पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा पदस्थ किया गया है। इनके अलावा एसडीओपी पवई-पन्ना सौरभ रत्नाकर और सहायक सेनानी आर-एपीटीसी इंदौर हेमेंद्र सूर्यवंशी को भी उप पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा पदस्थ किया गया है।
उधर मुख्यमंत्री सुरक्षा दस्ते में तैनात भैयालाल प्रजापति को डीएसपी मुख्यालय पदस्थ किया गया है। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री के सुरक्षा दस्ते में छह डीएसपी के पद स्वीकृत हैं। जिसमें से दो पद रिक्त थे। आज जारी आदेश में एक डीएसपी को मुख्यमंत्री सुरक्षा से हटाया गया है। इसलिए रिक्त पदों की संख्या तीन हो गई और इन पदों को भरने के लिए तीन नए डीएसपी पदस्थ किए गए हैं।
एसआई बने 64 एएसआई, बुधवार को हुए 69 अफसरों के तबादले
उधर पीएचक्यू द्वारा जारी एक आदेश में प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पदस्थ 64 सहायक उपनिरीक्षकों को उप निरीक्षक पद पर कार्यवाहक पदोन्नति दी गई है। इन पदोन्नत उपनिरीक्षकों की पदस्थापना अभी वर्तमान जिले में ही यथावत रखी गई है। पीएचक्यू ने छंटनी समिति के फैसले के आधार पर 2023 की सूची के अंतर्गत ये आदेश जारी किए हैं।
गौरतलब है कि इसके पहले गृह विभाग ने बुधवार को सात आईपीएस समेत 64 राज्य पुलिस सेवा के अफसरों के तबादला आदेश जारी किए थे। इसके साथ ही एक अन्य आदेश राज्य पुलिस सेवा के पांच अफसरों के तबादले का भी जारी किया गया था।