इंदौर के बाणगंगा में पुलिस चौकी के पास एक ई रिक्शा महिला चालक के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। महिला के मदद मांगने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया है।
महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि रविवार को उसकी ई रिक्शा अरविंदो अस्पताल पुलिस चौकी के सामने खराब हो गई। उसने अपने परिचित ऑटो चालक से मदद मांगी। तभी वहां पर राकेश कुमावत बाइक से आया। वह सामने खड़े होकर अश्लील इशारे करते हुए फ्लांइग किस देने लगा। इसके बाद वह पास आ गया। उसे टोका तो और हरकतें करने लगा।
महिला के चिल्लाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। पुलिस सहायता केन्द्र में बैठे पुलिसकर्मियों को राकेश की हरकतों की जानकारी दी। पुलिस ने उसे पकड़ा और थाने लेकर आ गई। महिला की शिकायत पर छेड़छाड़ के मामले में कार्रवाई की गई है।