भोपाल के चूना भट्टी इलाके की पॉश कालोनी में रहने वाले सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) के सूने घर से बदमाश ने सोने और चांदी के जेवर समेत दो लाख रुपए कैश चोरी कर लिया। चोरी की इस पूरी वारदात को 10 मार्च की दोपहर ढाई बजे अंजाम दिया गया। पुलिस ने बुधवार की देर रात अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चूना भट्टी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पद से सेवानिवृत्त हुए आईपीएस अधिकारी एमआर कृष्णा जानकी नगर में अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। उनके बेटे विदेश में रहते हैं। पिछले दिनों रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी घर में ताला लगाकर विदेश चले गए थे। वहां से वे बुधवार को लौटे। तब देखा की घर के मेन गेट का ताला टूटा था। अंदर जाने पर उन्होंने देखा कि घर में सामान बिखरा पड़ा हुआ है। बेडरूम में रखी अलमारियों के लॉकर भी टूटे हुए थे।
दो लाख कैश सहित सोने चांदी के जेवरात ले गए बदमाश
उन्होंने चैक किया तो सोने और चांदी के जेवर व 2 लाख रुपए नगदी चोरी हो चुके थे। इसके बाद वे थाने पहुंचे तथा अपनी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। चोरी की यह पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई।
अकेला युवक घर में घुसा था
फुटेज में दिख रहा है कि 10 मार्च की दोपहर करीब दो बजे एक बदमाश घर के पीछे के दरवाजे से दाखिल हुआ था। वह एक-एक कर सभी कमरों में गया। बाद में वह नगदी व जेवर लेकर भाग गया। पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाश की तलाश कर रही है।