- ABVP ने पुलिस कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग
भोपाल। रायसेन रोड स्थित एक निजी कॉलेज में मुस्लिम छात्रों के गिरोह द्वारा हिंदू छात्राओं को प्रेमजाल में फंसाकर दुष्कर्म करने और ब्लैकमेल करने की शर्मनाक घटना के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भोपाल महानगर द्वारा आज पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा गया।
ABVP ने इस जघन्य अपराध की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। परिषद ने आरोपियों पर फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से शीघ्र सजा, कॉलेज प्रशासन की भूमिका की जांच, और छात्राओं की सुरक्षा हेतु सभी कॉलेजों में एंटी-हरासमेंट सेल बनाने की माँग उठाई।

भोपाल महानगर के मंत्री शिवम जाट ने कहा:
“यह घटना केवल एक कॉलेज तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पूरे समाज को झकझोर देने वाली है। यह अजमेर कांड की पुनरावृत्ति है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि प्रदेश की बेटियाँ स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सकें।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने की यह माँग :
- दोषियों पर BNS, POCSO एवं IT एक्ट की धाराओं के अंतर्गत फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से शीघ्र सजा दिलाई जाए।
- इस कांड में संलिप्त किसी भी कॉलेज प्रशासनिक अधिकारी की भूमिका की निष्पक्ष जांच की जाए।
- प्रदेश भर के शैक्षणिक संस्थानों में छात्राओं की सुरक्षा हेतु प्रभावी तंत्र, हेल्पलाइन, एंटी-रैगिंग एवं एंटी-हरासमेंट सेल सक्रिय किए जाएं।