Thursday, September 18, 2025
25.1 C
Bhopal

गंध-स्वाद गायब, बुखार-सांस की तकलीफ, वायरल बनकर लौट रहा कोरोना

कोविड-19 एक बार फिर वापस लौट आया है। कोरोना वायरस के लक्षण वाले मरीजों की संख्या फिर से बढ़ रही है। मुंबई और इंदौर में कोविड पॉजिटिव मरीजों की मौत के बीच भोपाल भी इस खतरे से अछूता नहीं है। राजधानी के रीजनल रेस्पिरेशन डिजीज इंस्टीट्यूट की ओपीडी में आने वाले 10 फीसदी मरीजों में कोरोना जैसे लक्षण नजर आ रहे हैं।

संस्थान के वरिष्ठ श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ. पराग शर्मा बताते हैं कि इन मरीजों में बुखार, गंध-स्वाद का चले जाना, बदन दर्द, खांसी और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं। यह लक्षण 2020 की कोविड लहर की याद दिलाते हैं। हालांकि, बीमारी 7 से 10 दिन में ठीक भी हो रही है। कुछ मरीजों को जरूर भर्ती करने की जरूरत पड़ रही है।

कोरोना वायरस का एक सब वैरिएंट जेएन.1 देश में तेजी से फैल रहा है। इसे लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में आरटी पीसीआर जांच की सुविधा सरकारी अस्पतालों में मौजूद है। संदेह होने पर मरीज जांच करा सकते हैं।

जेपी की ओपीडी में 30% इजाफा जेपी अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह सोमवार को 30 प्रतिशत मरीज ज्यादा आए। बुखार, फेफड़ों में संक्रमण, उल्टी-दस्त, पेट दर्द के मरीज ज्यादा सामने आ रहे हैं।

मरीजों के लक्षण बता रहे बीमारी का हाल

  • साकेत नगर निवासी 18 वर्षीय युवक दिल्ली से लौटने के बाद बुखार, बदन दर्द और गंध न आने की शिकायत के साथ मिरेकल अस्पताल पहुंचा। लक्षणों के आधार पर उसका इलाज किया जा रहा है।
  • जवाहर चौक निवासी 53 वर्षीय महिला को 5 दिन तक कोई स्वाद और गंध महसूस नहीं हुआ। घर पर ही रैपिड टेस्ट किया। रिपोर्ट नेगेटिव आई। जबकि उनके लक्षण पूरी तरह कोविड जैसे हैं।

क्या जेएन.1 खतरनाक है

  • यह तेजी से फैलता है, लेकिन इसके लक्षण आमतौर पर हल्के हैं।
  • यह उन लोगों को भी संक्रमित कर सकता है जिन्हें वैक्सीन लगी हो या पहले कोविड हो चुका हो।
  • डब्लूएचओ और भारत सरकार ने इसे “वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट” की श्रेणी में रखा है, यानी इस पर नजर रखी जा रही है। लेकिन यह फिलहाल बहुत गंभीर नहीं है।

जेएन.1 के लक्षण

  • बुखार या ठंड लगना
  • गले में खराश
  • खांसी
  • सांस लेने में दिक्कत
  • सिरदर्द
  • मांसपेशियों में दर्द
  • गंध और स्वाद की कमी (कुछ मामलों में)
  • उल्टी-दस्त, पेट दर्द (कुछ मरीजों में ये लक्षण भी सामने आ रहे हैं)

यह सावधानियां जरूरी:

  • मास्क पहनें, विशेषकर भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में।
  • हाथों की सफाई बार-बार करें।
  • धूल और प्रदूषण से बचें।
  • इन्हेलर या दवाएं समय पर लें (यदि पहले से अस्थमा, सीओपीडी के मरीज हैं)।
  • डॉक्टर से तुरंत परामर्श लें, अगर गंध या स्वाद चला जाए, उल्टी-दस्त हो या सांस लेने में तकलीफ हो।

Hot this week

परिवहन कार्यालय में की गई टैक्सी यूनियन की डिजिटल बैठक

आज दिनांक 18.9.25 को टैक्सी यूनियन और डिजिटल प्लेटफॉर्म...

18 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

मध्य प्रदेश के पन्ना में दुनिया का सबसे बड़ा...

भोपाल के 40 इलाकों में कल बिजली कटौती

भोपाल के करीब 40 इलाकों में शुक्रवार को 5...

8 साल का बच्चा नाले में बहा, मौत

इंदौर के ओमेक्स सिटी के पास एक नाले में...

निजी ट्रेवल्स की बस ने बाइक सवार दंपती और दो बच्चों को कुचल दिया

इंदौर-उज्जैन रोड पर निजी ट्रेवल्स की बस ने बाइक...

Topics

परिवहन कार्यालय में की गई टैक्सी यूनियन की डिजिटल बैठक

आज दिनांक 18.9.25 को टैक्सी यूनियन और डिजिटल प्लेटफॉर्म...

18 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

मध्य प्रदेश के पन्ना में दुनिया का सबसे बड़ा...

भोपाल के 40 इलाकों में कल बिजली कटौती

भोपाल के करीब 40 इलाकों में शुक्रवार को 5...

8 साल का बच्चा नाले में बहा, मौत

इंदौर के ओमेक्स सिटी के पास एक नाले में...

निजी ट्रेवल्स की बस ने बाइक सवार दंपती और दो बच्चों को कुचल दिया

इंदौर-उज्जैन रोड पर निजी ट्रेवल्स की बस ने बाइक...

करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

भोपाल के ललिता नगर कोलार में मकान में निर्माण...

भोपाल में डॉक्टर की पत्नी ने फांसी लगाई

भोपाल के अयोध्या नगर में रहने वाली एमए की...

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की थी हत्या दोनो को हुई उम्रकैद

बाराबंकी: 21 महीने पहले अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img