Wednesday, September 17, 2025
30.2 C
Bhopal

मंत्री बोलीं-पटेल नगर कॉलोनाइजर पर FIR दर्ज करें

भोपाल के रायसेन रोड स्थित पटेल कॉलोनी के कॉलोनाइजर के विरुद्ध एफआईआर होगी। मंत्री कृष्णा गौर ने नगर निगम के अधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं। मंत्री गौर ने मंगलवार को मंत्रालय में बैठक की। वहीं, 4 कॉलोनी के रहवासियों की समस्याओं को लेकर भी बात की।

बैठक में मंत्री गौर ने गोविंदपुरा क्षेत्र की सर्वोदय गृह निर्माण सहकारी संस्था, अग्रोहा गृह निर्माण समिति, कुंजन गृह निर्माण समिति और पटेल नगर कॉलोनी के रहवासियों की समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों से चर्चा भी की। बैठक में बताया गया कि पटेल नगर कॉलोनी में स्कूल, खेल मैदान, पार्क आदि के लिए छोड़े गए भू-खंडों को नगर निगम के लिए सौंपने के स्थान पर कॉलोनाइजर ने इस कॉलोनी के प्राइमरी स्कूल के एक भू-खंड को निजी तौर पर विक्रय कर दिया। नगर निगम के स्वामित्व के इन भू-खंड को विक्रय करने का अधिकार कॉलोनाइजर को नहीं है।

कॉलोनाइजर द्वारा किया गया यह कृत्य आपराधिक है। इसे ध्यान में रखते हुए मंत्री गौर ने नगर निगम के अधिकारियों को कॉलोनाइजर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कॉलोनाइजर द्वारा विक्रय किए गए भू-खंड की रजिस्ट्री को शून्य कराने की प्रक्रिया भी शुरू करें। इसके साथ ही कॉलोनाइजर अन्य ओपन एरिया को विक्रय नहीं कर सके, इसकी व्यवस्था भी करें। बैठक में बताया गया कि पटेल नगर कॉलोनी 1960 के दशक में विकसित की गई थी। इसमें 700 से अधिक प्लाट हैं।

इन्हें लेकर भी चर्चा

मंत्री गौर ने सर्वोदय गृह निर्माण सहकारी संस्था खजूरी भोपाल में आवंटियों और सहकारी संस्था के पदाधिकारियों के बीच कॉलोनी के विकास कार्यों को लेकर आ रही समस्या के निराकरण के लिए और समिति में पिछले वर्षों में हुई कार्रवाई से आवंटियों को उनका वास्तविक हक दिलाने के लिए उप आयुक्त, सहकारिता भोपाल को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने उप आयुक्त सहकारिता से कहा कि वह आवंटियों और सहकारी संस्था के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर समस्या का निराकरण कराना सुनिश्चित करें।

बैठक में अग्रोहा गृह निर्माण समिति नर्मदापुरम रोड की सीवेज और सड़क निर्माण के लिए रहवासियों के साथ समन्वय कर अधिकारियों को कार्य करने के लिए कहा। इसी प्रकार कुंजन गृह निर्माण संस्था नर्मदापुरम रोड में फेस-1 और फेस-2 में सीवेज और रोड के विकास के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी, कॉलोनियों के रहवासी और सहकारी समितियों के पदाधिकारी मौजूद थे।

यूबी सिटी में समस्याओं की जांच करेंगे हुजूर एसडीएम कोलार रोड पर बोरदा स्थित यूबी सिटी में रहने वाले लोगों ने भी कॉलोनी में मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने से कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह से शिकायत की है। वे मंगलवार को जनसुनवाई में भी पहुंचे। कलेक्टर से की गई शिकायत में कहा गया है कि यूबी सिटी प्रोजेक्ट में कई लापरवाही की गई है। बिल्डिंग के ब्लॉक-ए, बी और बी1 डुप्लेक्स और बिल्डिंग ग्राउंड फ्लोर, सड़क की स्थिति बेहद खराब है। इंटरनल और आउटर वॉल पर प्लास्टर तक नहीं किया गया है।

बिल्डिंग के ब्लॉक-ए, बी और बी1 डुप्लेक्स और बिल्डिंग ग्राउंड फ्लोर, सड़क की स्थिति बेहद खराब है। इंटरनल और आउटर वॉल पर प्लास्टर तक नहीं किया गया है। पेंट भी नहीं हुआ है। दोनों गेटों का निर्माण कार्य अधूरा है। इसके अलावा भी कई समस्याएं हैं। इसके बाद कलेक्टर ने हुजूर एसडीएम विनोद सोनकिया को जांच सौंपी है। वे जांच कर रिपोर्ट देंगे और फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Hot this week

हेड कांस्टेबल ने की युवक से मारपीट

इंदौर के बड़ा गणपति पर एक हेड कांस्टेबल का...

आरजीपीवी में फिर मारपीट, वीडियो आया सामने

राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) में दो दिन के...

भोपाल में 5वीं की छात्रा ने लगाई फांसी

भोपाल के अशोका गार्डन क्षेत्र में एक 12 साल...

रंजीत ऑटोमोबाइल्स की 27.30 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की भोपाल यूनिट ने मंगलवार को...

Topics

हेड कांस्टेबल ने की युवक से मारपीट

इंदौर के बड़ा गणपति पर एक हेड कांस्टेबल का...

आरजीपीवी में फिर मारपीट, वीडियो आया सामने

राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) में दो दिन के...

भोपाल में 5वीं की छात्रा ने लगाई फांसी

भोपाल के अशोका गार्डन क्षेत्र में एक 12 साल...

रंजीत ऑटोमोबाइल्स की 27.30 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की भोपाल यूनिट ने मंगलवार को...

16 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

अवैध संबंधों के शक ने पत्नी की ली जानसीधी...

ओबीसी आरक्षण के लिए राज्य सरकार ने बनाया प्रभारी अधिकारी

राज्य शासन ने ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने...

आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मियों ने PM को खून से लिखा पत्र

मध्यप्रदेश संविदा आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने मंगलवार को...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img