भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 की तरफ बुर्का पहनी एक महिला और युवक ने पार्किंग वसूली करने वाले कर्मचारियों से जमकर मारपीट की। घटना रविवार शाम की है। जिसका सीसीटीवी मंगलवार को सामने आया है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि युवक कर्मचारियों से उलझ रहा है, इसी दौरान बुर्के में मौजूद महिला भी लात-घूंसे और थप्पड़ बरसाने लगती है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, पार्किंग शुल्क मांगने को लेकर विवाद हुआ था। कर्मचारियों ने जब निर्धारित शुल्क मांगा तो युवक भड़क गया और गाली-गलौज करते हुए हाथापाई शुरू कर दी। इसके बाद बुर्के में मौजूद महिला ने भी मारपीट में साथ देना शुरू कर दिया।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म-1 की तरफ लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं। कुछ दिन पहले भी पार्किंग विवाद को लेकर बहसबाजी और धक्का-मुक्की की शिकायत मिली थी।

‘CCTV फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जा रही’
जीआरपी थाना प्रभारी जहीर खान ने बताया कि इस मामले में शिकायत दर्ज की गई है। शुरुआती जांच में युवक की पहचान दानिश नाम से हुई है, उसके साथ मौजूद महिला की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। फिलहाल CCTV फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।