Friday, July 18, 2025
24.2 C
Bhopal

देश के सबसे साफ शहरों में भोपाल दूसरा

स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 में भोपाल देश के सबसे साफ शहरों में टॉप-3 पर है। निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने बताया, भोपाल ने 3 पायदान छलांग लगाई है और देश में दूसरी रैंकिंग मिली है। गुरुवार को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू पुरस्कार देगी। 6 साल बाद भोपाल दूसरे नंबर पर आएगा। इसलिए जश्न भी भव्य तरीके से करेंगे। स्वच्छता मित्रों और जनता के साथ जश्न मनाएंगे। लड्‌डू भी बांटे जाएंगे।

गुरुवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में स्वच्छता कार्यक्रम होगा। इसमें राष्ट्रपति मुर्मू शामिल होंगी। पुरस्कार लेने के लिए एक दिन पहले बुधवार को ही मेयर मालती राय और निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण दिल्ली पहुंच गए। वहीं, एक टीम भी पहुंची है।

पिछली बार पांचवें नंबर पर था भोपाल पिछले सर्वे में भोपाल 5वें नंबर पर था। कचरे की प्रोसेसिंग में सुधार और डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन की व्यवस्था को और पुख्ता कर भोपाल ने दावा मजबूत किया है। वहीं, फरवरी में हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) की वजह से भी भोपाल को फायदा मिलेगा।

जीआईएस के चलते राजधानी में 100 करोड़ रुपए से ज्यादा के काम शहर में हुए हैं। इसमें स्वच्छता से जुड़े काम भी शामिल थे। इसी दौरान स्वच्छता सर्वेक्षण टीमें भी भोपाल पहुंची थी।

स्वच्छ सर्वेक्षण में भोपाल का अब तक का सफर

  • स्वच्छ सर्वेक्षण में भोपाल ने 2017 और 2018 में लगातार दो साल देश में दूसरी रैंक हासिल की थी।
  • 2019 में भोपाल खिसककर 19वें नंबर पर आ गया। उस समय अफसरों के लगातार तबादले के कारण तैयारियों की दिशा ही तय नहीं हो पाई थी।
  • 2020 में कम बैक करते हुए 12 पायदान ऊपर खिसका और 7वीं रैंक हासिल की।
  • 2021 के सर्वेक्षण में भी भोपाल ने 7वां स्थान हासिल किया था।
  • 2022 के सर्वेक्षण में भोपाल की रैंक सुधरी और यह छठवें स्थान पर आ गया। वहीं, भोपाल को 5 स्टार मिले थे।
  • 2023 के सर्वेक्षण में पांचवीं रैंकिंग रही थी।

सबसे स्वच्छ राजधानी का तमगा मिलने की उम्मीद स्वच्छ सर्वेक्षण में इस बार भी मध्यप्रदेश के शहर बाजी मारेंगे। राजधानी भोपाल देश के सबसे स्वच्छ शहरों में दूसरे नंबर पर रहेगा। साथ ही सबसे स्वच्छ राजधानी का तमगा भी फिर मिलने की उम्मीद है।

Hot this week

वर्किंग प्लान लेकर नहीं पहुंचे PWD अफसर, सांसद की फटकार

भोपाल की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए सांसद...

कल भोपाल के 25 इलाकों में बिजली कटौती

भोपाल के करीब 25 इलाकों में शनिवार को 2...

उमा भारती बोली- चुनाव के लिए हर वक्त तैयार हूं

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा है कि राजनीति...

भोपाल जिपं उपाध्यक्ष बोले- मुझ पर डंपर चढ़वा देंगे माफिया

भोपाल जिला पंचायत के उपाध्यक्ष और बीजेपी नेता मोहन...

Topics

वर्किंग प्लान लेकर नहीं पहुंचे PWD अफसर, सांसद की फटकार

भोपाल की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए सांसद...

कल भोपाल के 25 इलाकों में बिजली कटौती

भोपाल के करीब 25 इलाकों में शनिवार को 2...

उमा भारती बोली- चुनाव के लिए हर वक्त तैयार हूं

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा है कि राजनीति...

भोपाल जिपं उपाध्यक्ष बोले- मुझ पर डंपर चढ़वा देंगे माफिया

भोपाल जिला पंचायत के उपाध्यक्ष और बीजेपी नेता मोहन...

कोर्ट ने पिता को सौंपी थी बच्ची की कस्टडी

भोपाल के गौतम नगर में रहने वाली राखी सिन्हा...

मंदसौर में भाजपा नेता की हत्या

मंदसौर के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के हिंगोरिया बड़ा में...

गैंगस्टर जुबेर का जुलूस निकालने वाले पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई

भोपाल पुलिस के कुख्यात गैंगस्टर जुबेर मौलाना का सिर...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img