इंदौर के खजराना में बुधवार को भोपाल से अपनी गर्लफ्रेंड का बर्थडे सेलिब्रेट करने आए युवक के साथ लूट हो गई। युवक वारदात के बाद थाने पहुंचा। पुलिस ने जब घटनास्थल के कैमरे चेक किए तो आरोपी उसके साथ जाते दिखे। पुलिस ने तुरंत आरोपियों की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया है। उसके पास से मोबाइल और पर्स जब्त हुआ है।
टीआई मनोज सेंधव के मुताबिक आशुतोष पुत्र प्रदीप पुरी निवासी एमपी नगर भोपाल को तीन लड़कों ने लूट लिया। आशुतोष का आरोपी मोबाइल, पर्स ले गए। मामले में पुलिस ने गिल्लु उर्फ सुमित पुत्र मुकेश पटेल निवासी मुमताज बाग कालोनी, लडडू उर्फ सुमित पुत्र संतोष चौहान और एक नाबालिग साथी को पकड़ा है।
आशुतोष ने पुलिस को बताया कि वह 5 बजे पैदल विजयनगर से रेडिसन की तरफ पहुंचा। यहां तीन लड़के मिले। उनसे केक लेने के लिए बेकरी का पूछा। तभी आरोपियों ने रोबोट चौराहे की तरफ बेकरी होने की बात कही। इसी बीच आरोपियों ने युवक से मारपीट कर मोबाइल और पर्स छीन लिया।
आशुतोष ने बताया कि वह मूल रूप से नरसिंहपुर का रहने वाला है। यहां गर्लफ्रेंड का बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंचा था। बस से उतरकर वह सीधे केक लेकर उसके रूम पर ही जाता। लेकिन उसके पहले ही लूट की वारदात हो गई। गिल्लू पार्सल डिलीवरी का काम करता है। वही लड्डू एक सैलून पर काम करता है। नाबालिग साथी बेरोजगार है।
मोबाइल लेकर फरार हुआ बदमाश
तेजाजी नगर में भी एक सीएनजी पंप पर काम करने वाले कर्मचारी देवनारायण दांगी का बदमाशों ने मोबाइल चुरा लिया। देवनारायण ने बताया कि रात को ड्यूटी के दौरान उसने मोबाइल चार्जिंग पर लगाया था। बाद में आकर देखा तो मोबाइल नही मिला। पुलिस को संदेही के सीसीटीवी मिले है। वीडियो में एक बदमाश मोबाइल निकालते हुए दिखाई दिया है। पुलिस संदेही की तलाश कर रही है।