ईटखेड़ी थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के लांबाखेड़ा बायपास पर नाइट गश्त कर रहे प्रधान आरक्षक गोविंद पटेल की बाइक को तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कंटेनर चालक उन्हें करीब 20 मीटर तक घसीटता ले गया। हादसे में प्रधान आरक्षक का बांया पैर बुरी तरह कुचला गया है, जबकि सिर और सीने में गंभीर चोट आई हैं। घायलावस्था में उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया।
ढाबे के सामने हुआ हादसा
घटना तड़के करीब 3:15 बजे लांबाखेड़ा बायपास स्थित चौरसिया ढाबे के पास हुई। ढाबा संचालक राहुल सूरतिया के मुताबिक, वे अपने दो कर्मचारियों के साथ बाहर खड़े थे। उसी वक्त इंदौर-मुबारकपुर चौराहे की तरफ से तेज रफ्तार कंटेनर आया और थाने की चार्ली पर गश्त कर रहे प्रधान आरक्षक की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर के बाद बाइक और गोविंद पटेल कंटेनर के अगले पहिए में फंसे रहे और करीब 20 मीटर तक घिसटते चले गए। हादसे के बाद ढाबा कर्मचारी मदद के लिए दौड़े, लेकिन तब तक कंटेनर चालक वाहन लेकर फरार हो चुका था। पास जाकर देखा गया तो पता चला कि घायल पुलिसकर्मी ईटखेड़ी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक गोविंद पटेल हैं।
सिर, सीना और पैर में गहरी चोटें; हालत गंभीर
घायल पटेल को तुरंत नाइट ड्यूटी पर तैनात एसआई नवीन कुमार द्वारा निजी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि उनका बांया पैर बुरी तरह से कुचल गया है और सिर, सीने सहित शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें हैं। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
फुटेज खंगाल रही पुलिस, कंटेनर की तलाश जारी
पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि कंटेनर का नंबर और रूट पता लगाया जा सके। आरोपी चालक की तलाश में टीमों को लगाया गया है।