गोविंदपुरा थाना क्षेत्र के बरखेड़ा पठानी में बीएचईएल के जर्जर क्वार्टर के सामने खड़े ऑटो से पुलिस ने तीन युवकों को पकड़ा। उनके पास से 5.42 ग्राम स्मैक जब्त की गई है, जिसकी कीमत करीब 45 हजार रुपए बताई जा रही है। तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि एक हरे-पीले रंग का ऑटो जेपी मार्केट के पास खड़ा है, जिसमें तीन युवक स्मैक के साथ ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर तीनों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी
- मिक्की साहू उर्फ छोटू (21), निवासी: मदनी नगर, बर्रई, पूर्व में मारपीट का केस दर्ज।
- शैलेन्द्र वर्मा (32), निवासी: ग्राम बर्रई, कटारा हिल्स, तीन पुराने आपराधिक मामले दर्ज।
- तोहिद खान (20), निवासी: बर्रई, कटारा हिल्स।