MP CoronaVirus Update: खंडवा और बुरहानपुर में एक भी मरीज नहीं, 2092 नए मामले
कोरोना को लेकर राहत भरी खबर है। प्रदेश के खंडवा और बुरहानपुर जिले में शनिवार को एक भी मरीज नहीं मिला है, जबकि नौ जिलों में मरीजों की संख्या 10 से नीचे रही है। तीसरी लहर में पहली बार है, जब किसी जिले में एक भी मरीज नहीं मिला है। वहीं भोपाल, छिंदवाड़ा, इंदौर और जबलपुर में एक-एक मरीज की मौत भी हुई है। सक्रिय मरीजों की संख्या भी लगातार कम होकर शनिवार को 19 हजार 728 पर आ गई, जो पिछले महीने 71 हजार तक पहुंच गई थी।
शनिवार को भोपाल में 461, इंदौर में 219, सागर में 107, सीहोर में 76, जबलपुर में 60 मरीज मिले हैं। सबसे ज्यादा मरीज भोपाल में ही मिल रहे हैं। शनिवार को यहां 512 और शुक्रवार को 531 मरीज मिले थे। प्रदेश में सबसे ज्यादा 4134 सक्रिय मरीज भी भोपाल में ही हैं। इसके बाद 2476 इंदौर में हैं। सभी जिलों में सक्रिय मरीजों की आंकड़ा 50 या इससे ऊपर है। प्रदेश में कुल सक्रिय मरीजों में से 479 रोगी अस्पतालों में भर्ती हैं। बाकी होम आइसोलेशन में हैं। भोपाल में 215 मरीज अस्पतालों में हैं। इनमें 44 आइसोलेशन बेड, 85 आक्सीजन बेड पर और और 86 आइसीयू/एचडीयू में इलाज करा रहे हैं।
भोपाल : सैंपलिंग का लक्ष्य पूरा करने में हो रही मुश्किल
भोपाल में हर दिन छह हजार सैंपल जांचने का लक्ष्य है, लेकिन यह पूरा नहीं हो पा रहा है। इसकी वजह यह कि संक्रमण कम होने की वजह से ख्ाुद अस्पताल जाकर जांच कराने वालों की संख्या 10 दिन में 75 फीसद तक कम हो गई है। पहले हर दिन 1800 से 2000 लोग जांच कराने के लिए आ रहे थे। अब यह 400 से कम ही आ रहे हैं।