भोपाल, 19 अगस्त। विश्व फोटोग्राफी दिवस आज राजधानी सहित पूरे देश में उत्साह के साथ मनाया गया। हर साल 19 अगस्त को मनाया जाने वाला यह दिवस वर्ष 1839 में फ्रांस द्वारा डैग्युरोटाइप तकनीक सार्वजनिक किए जाने की स्मृति में स्थापित हुआ था। विशेषज्ञों का मानना है कि कैमरे का हर क्लिक केवल तस्वीर नहीं बल्कि समाज, संस्कृति और भावनाओं का जीवंत दस्तावेज़ होता है। इसी कड़ी में भोपाल में विभिन्न संस्थानों और फोटोग्राफी क्लबों द्वारा फोटो प्रदर्शनी, वर्कशॉप और संगोष्ठियों का आयोजन किया गया, जिनमें युवा और पेशेवर फोटोग्राफरों ने प्रकृति, विरासत और सामाजिक जीवन के विविध रंगों को कैमरे में कैद कर प्रदर्शित किया। आयोजकों का कहना था कि यह दिवस नई पीढ़ी को दृश्य कथावाचन (Visual Storytelling) की शक्ति से जोड़ने और फोटोग्राफी को करियर व रचनात्मकता दोनों के रूप में अपनाने की प्रेरणा देता है।