भोपाल के करीब 25 इलाकों में मंगलवार को 3 से 8 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सप्लाई पर असर पड़ेगा।
जिन इलाकों में बिजली बंद रहेगी, उनमें कोलार रोड के गेहूंखेड़ा, बैरागढ़ चीचली समेत टीला जमालपुरा, खजूरी, अमराई समेत कई बड़े इलाके शामिल हैं। ऐसे में लोग अपने जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि, बाद में परेशानी का सामना न करना पड़े।
इन इलाकों में पड़ेगा असर
- सुबह 9 से शाम 5 बजे तक आदि परिसर फेस-2, अरविंद विहार, शंकराचार्य नगर, कुंदन नगर, शिक्षक कांग्रेस कॉलोनी एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक खजूरी, गुर्जर अपॉर्टमेंट, सांई स्पर्श-2, पलक विहार एवं आसपास।
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक कोरल कसा, रीगल स्टेट, रॉयल होम्स, सुख सागर, बीडीए कॉलोनी एवं आसपास।
- सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक बैरागढ़ चीचली, मीनाखेड़ी, दौलतपुर, पीर बादली, सतगढ़ी, अमराई, गेहूंखेड़ा एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक पुतलीघर, इंद्रानगर, आनंदम, कल्याणकुंज, पूर्वांचल फेस-2, रीगल कलश, शिवलोक ग्रीन, अभिनम कैम्पस, टीला जमालपुरा, भोपाल टॉकीज चौराहा, सलीम चौक, सिंधी कॉलोनी, नगर निगम कॉलोनी, काजी कैम्प, बाग मुंशी एवं आसपास।