लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को इंदौर में बीआरसी को 30 हजार रु की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा है। उसने एक स्कूल संचालक से स्कूल की मान्यता रिन्यू कराने के एवज में 80 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसके साथ ही लगातार दबाव बना रहा था। वह एक दिन 50 हजार रुपए भी ले चुका था।
पकड़े गए बीआरसी का नाम नीरज गर्ग (इंदौर शहर-1) है। मामले में द सेंट पीटर्स कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल, नगीन नगर, एरोड्रम रोड के संचालक रामविलास गुर्जर ने लोकायुक्त एसपी राजेश सहाय को शिकायत की थी नीरज गर्ग द्वारा स्कूल की मान्यता रिन्यू कराने के एवज में 80 हजार रुपए की मांग की जा रही है।
तस्दीक के लिए संचालक की बीआरसी से बताई कराई तो उसने पहले 50 हजार रुपए पड़ोस के ओएसिस स्कूल के कर्मचारी कमल सिंह वीर को देने का कहा। इस संचालक ने 25 अगस्त को उसे उ50 हजार रु. दे दिए। फिर बाकी 30 हजार रुपए मंगलवार को देना तय हुआ था।
आज शाम 6 बजे नीरज गर्ग ने संचालक रामविलास गुर्जर को रिश्वत राशि लेकर कालानी चौराहा बुलाया। इस दौरान जैसे ही गुर्जर ने उसे 30 हजार रुपए दिए तो वहां सक्रिय लोकायुक्त की टीम ने पकड़ लिया।
आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण की धारा 7 के तहत कार्रवाई की जा रही है।