विदिशा जिले के आनंदपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 1.35 लाख रुपए नकद और 52 ताश के पत्ते जब्त किए गए। आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 13 समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।
एसपी रोहित काशवानी के निर्देश पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है। टीआई आनंदपुर, सब-इंस्पेक्टर अनुज प्रतापसिंह दांगी के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की। पुलिस ने बताया कि अवैध जुआ, सट्टा और मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।