इंदौर के लसूडिया इलाके के स्कीम नंबर 78 स्थित मार्क पब के बाहर रविवार देर रात दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि बदमाशों ने एक युवक पर चाकू और बेल्ट से हमला कर दिया। घटना का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसमें 4–5 युवक पीड़ित को बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं।
सूचना मिलते ही लसूडिया पुलिस मौके पर पहुंची और कई युवकों को हिरासत में लिया। टीआई तारेश सोनी ने बताया कि पब के बाहर गोविंद भाटी और प्रसिद्ध भाटी का अलीराजपुर निवासी शिवम हुडवे, उसके भाई प्रशांत, प्रदीप, लक्की डाबर और उनके साथियों से विवाद हुआ था। इसी दौरान आरोपियों ने गोविंद और प्रसिद्ध को सड़क पर पटककर जमकर मारपीट की। हमले में गोविंद को चाकू से चोट आई, जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों का कहना है कि मामले में शामिल अन्य युवकों के नाम भी सामने आ सकते हैं। देर रात घायल गोविंद के बयान लेकर पुलिस ने आपसी विवाद के आधार पर एफआईआर दर्ज की है।