Sunday, September 14, 2025
25.7 C
Bhopal

कारतूस फर्जीवाड़ा-कलेक्टर को आज सौंपी जाएगी रिपोर्ट

मध्यप्रदेश में शूटर्स को जारी होने वाले लाखों कारतूसों के अपराधियों तक पहुंचने के खुलासे के बाद जिला प्रशासन ने भोपाल के कुल 80 शूटर्स का रिकॉर्ड खंगाला है। 4 दिन चले वेरिफिकेशन के बाद आज रिपोर्ट कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को सौंपी जाएगी। जांच में कई गड़बड़ी पाई गई है। ऐसे में खेल से दूर कई शूटर्स पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है।

सोमवार को रिपोर्ट पूरी होने के बाद मंगलवार को बैरागढ़ एसडीएम रविशंकर राय समेत संबंधित अधिकारी कलेक्टर के सामने रखेंगे। इस जांच में मछली परिवार से जुड़े शूटर शाहिद अहमद का बंदूक लाइसेंस सस्पेंड करने के साथ ही 80 शूटर्स की गन और कारतूसों का रिकॉर्ड तैयार किया गया है।

आपराधिक केस होने के कारण शाहिद मछली का लाइसेंस सस्पेंड किया गया है। उसके तीनों हथियारों को जिला प्रशासन ने जब्त कर लिया है। शाहिद के पास .32 बोर की रिवाल्वर, 12 बोर की सेमी आटोमैटिक गन और 30.06 राइफल थी।

जांच में ये सामने आया

  • चार दिन चले वेरिफिकेशन में कई जानकारी सामने आई। जैसे- कई शूटर्स का मूल लाइसेंस सेल्फ डिफेंस के लिए है। सेल्फ डिफेंस होकर उनके पास एक या फिर दो शस्त्र है और बाद में उनके द्वारा स्पोटर्स कैटेगरी में भी उसी लाइसेंस में खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए 4 शस्त्र ले लिए गए हैं। इसके साथ जो एम्युनेशन का कोटा स्पोर्टस कैटेगरी में है, उसका प्रयोग सेल्फ डिफेंस के लिए किया जा रहा है।
  • कई ऐसे शूटर्स हैं, जिन्होंने लंबे समय से खेल प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लिया है। फिर भी स्पोर्ट्स कैटेगरी के अंदर शस्त्र और एम्युनेशन को अपने पास रखे हुए हैं।
  • कई ऐसे शूटर्स भी हैं, जिन्होंने खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है और आज तक अपने लाइसेंस पर किसी प्रकार के कारतूस को खरीदना नहीं दर्शाया है, जबकि जब प्रतियोगिता में हिस्सा लिया गया होगा तो एम्युनेशन का प्रयोग भी किया गया होगा। इसका उल्लेख नहीं किया गया है।

80 शूटर्स आए, 5 ने भेजा रिकॉर्ड नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया और वैध शस्त्र डीलर से कब-कब कारतूस लिए और उपयोग के बाद खाली खोके जमा करने के लिए कुल 80 शूटर्स चार दिन में वेरिफिकेशन कराने पहुंचे थे। दूसरी ओर, 5 ने आमद नहीं दी, लेकिन उन्होंने अपना रिकॉर्ड भेजा था।

इसलिए जांच की गई बता दें कि 19 अगस्त को परवलिया थाना अंतर्गत रसूलिया पठार में एक अवैध शूटिंग रेंज में फायरिंग कराए जाने को लेकर एसपी देहात को उक्त संबंध में प्रकरण कायमी के लिए पत्र भी लिखा था। जिस पर से थाना परवलिया ने शारीक बुखारी के खिलाफ कार्रवाई की।

इसके साथ शस्त्र डीलर्स में शाह आर्मरी की शस्त्र दुकान पर पाई गई अनिमितताओं को लेकर के आर्म्स डीलर लायसेंस निरस्त करने के लिए शासन को भी लिखा गया है। शूटर्स के आपराधिक रिकॉर्ड के संबंध में अन्य एंजेसियों से जानकारी प्राप्त कर सत्यापन किया गया है।

शूटर्स से ये जानकारी मांगी गई थी

  • शस्त्र लाइसेंस के साथ मंजूर शस्त्र लाइसेंस पर स्वीकृत व दर्ज कुल शस्त्रों की संख्या कितनी है?
  • शस्त्र लाइसेंसी द्वारा पिछले 10 साल और शस्त्र लाइसेंस स्वीकृति साल से किस-किस शूटिंग रेंज में कितने दिन प्रैक्टिस की?
  • शूटिंग रेंज में शूटिंग प्रैक्टिस के दौरान अभी तक कुल कितने कारतूस का उपयोग किया गया
  • पिछले 10 साल अथवा शस्त्र लाइसेंस स्वीकृति साल से कुल कितने कारतूस, किनके माध्यम से इम्पोर्ट कर नेशनल राइफल एसोसिएशन आफ इंडिया या वैध शस्त्र डीलर से किस दिनांक को खरीदे गए।

Hot this week

14 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

मध्य प्रदेश के दमोह रेलवे स्टेशन पर शनिवार-रविवार की...

मोबाइल शॉप में बदमाशों ने आग लगाई

इंदौर के बाणगंगा इलाके में बदमाशों ने एक मोबाइल...

भोपाल के 30 इलाकों में कल बिजली कटौती

भोपाल के करीब 30 इलाकों में सोमवार को 2...

इंदौर में नीट छात्रा ने फांसी लगाई

इंदौर के संयोगितागंज इलाके में किराए से रहने वाली...

भोपाल में रेप के केस में एडवोकेट गिरफ्तार

भोपाल की अशोका गार्डन पुलिस ने रेप के आरोप...

Topics

14 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

मध्य प्रदेश के दमोह रेलवे स्टेशन पर शनिवार-रविवार की...

मोबाइल शॉप में बदमाशों ने आग लगाई

इंदौर के बाणगंगा इलाके में बदमाशों ने एक मोबाइल...

भोपाल के 30 इलाकों में कल बिजली कटौती

भोपाल के करीब 30 इलाकों में सोमवार को 2...

इंदौर में नीट छात्रा ने फांसी लगाई

इंदौर के संयोगितागंज इलाके में किराए से रहने वाली...

भोपाल में रेप के केस में एडवोकेट गिरफ्तार

भोपाल की अशोका गार्डन पुलिस ने रेप के आरोप...

भोपाल में शादी का झांसा देकर पांच साल तक ज्यादती

भोपाल के मिसरोद इलाके में किराए से रहने वाली...

सराफा चौपाटी की डिटेल मेयर को सौंपी

सराफा चौपाटी की जानकारी MIC मेंबर ने मेयर को...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img