अयोध्या नगर थाना पुलिस ने 4 सितंबर की रात किराना व्यापारी से हुई लूट का मामला सुलझा लिया है। पुलिस ने एक नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से लूटे गए 80 हजार रुपए, वारदात में इस्तेमाल धारदार हथियार और दो स्पोर्ट्स बाइक (KTM और पल्सर NS-200) जब्त की गईं। कुल मिलाकर करीब 5 लाख रुपए का माल बरामद हुआ है।
पुलिस के अनुसार, घटना 4 सितंबर की रात 11:30 बजे हुई थी। किराना व्यापारी नीरज पाठक दुकान बंद कर 80 हजार रुपए थैले में रखकर एक्टिवा से घर लौट रहे थे, तभी दीप कॉन्वेंट स्कूल के पास लाल रंग की KTM और पल्सर बाइक पर सवार बदमाशों ने चाकू दिखाकर थैला लूट लिया और फरार हो गए।
पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट, सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से आरोपियों को सिर्फ 6 दिनों में पकड़ लिया।

प्लानिंग के बाद दिया वारदात को अंजाम
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने पहले व्यापारी की रेकी की, फिर योजना बनाकर वारदात की। लूट के पैसों से कोई महंगे शौक पूरे करना चाहता था, तो किसी को बाइक की किस्त भरनी थी। गिरफ्तार आरोपियों में शामिल शुभम कहार उर्फ बब्बा (25) पर छोला मंदिर थाने में बलात्कार, पॉक्सो, हत्या के प्रयास और जुआ एक्ट समेत 14 आपराधिक केस दर्ज हैं।अभिराज अहिरवार (21) पर आर्म्स एक्ट और चोरी समेत 5 प्रकरण दर्ज हैं।क्रिस श्रीवास (19) बाल कटिंग का काम करता है, जबकि चौथा आरोपी 17 वर्षीय बालक है।
टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी महेश लिल्हारे ने किया। जांच और कार्रवाई में एसीपी एमपी नगर मनीष भारद्वाज (IPS), एडीसीपी गौतम सोलंकी और डीसीपी जोन-2 संजय अग्रवाल (IPS) के मार्गदर्शन में पुलिसकर्मियों की टीम ने अहम भूमिका निभाई।