Saturday, September 13, 2025
28 C
Bhopal

पुलिस सोती रही, कैदी भागा

छतरपुर में हत्या की कोशिश करने के ट्रायल का सामना कर रहा कैदी जिला अस्पताल से भाग निकला है। वह भागते वक्त सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी की रायफल भी ले गया। मामला बुधवार- गुरुवार की दरमियानी रात का है। एसपी अगम जैन ने अस्पताल में तैनात 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

देरी गांव का रहने वाला रविंद्र सिंह परिहार थाना ओरछा का हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस को उसकी तलाश थी। 18 नवंबर 2024 को मातगुवां थाना क्षेत्र के वेयरहाउस में पुलिस ने उसे घेर लिया था। रविंद्र ने पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दाहिने पैर में गोली मारकर रविंद्र को गिरफ्तार कर लिया था। उसे जेल भेज दिया गया था।

कोर्ट के आदेश पर 9 सितंबर को उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वारदात के वक्त वार्ड में तैनात पुलिसकर्मी सो रहे थे। इसी बीच रविंद्र ने एक गार्ड की जेब से चाबी निकाल ली। इससे ताला खोला। फिर एक पुलिसकर्मी की रायफल लेकर बाहर निकल गया।

पुलिस फिलहाल अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। बताया गया है कि अस्पताल के नजदीक वाले छत्रसाल चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे पिछले दो महीने से बंद पड़े हैं।

रविंद्र के खिलाफ 13 अपराध दर्ज 2020 में रविंद्र सिंह के साथ गांव के कुछ लोगों ने मारपीट की थी। उसके हाथ-पैर और सिर में गंभीर चोट आई थी। शिकायत के बावजूद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। रविंद्र ने एसपी ऑफिस जाकर भी शिकायती आवेदन दिया था फिर भी पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया।

इसके बाद रविंद्र ने मारपीट करने वाले आरोपियों से बदला लेना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ 13 अपराध दर्ज किए थे। हत्या का प्रयास, अवैध हथियार रखना, मारपीट, वसूली सहित कई मामले में वह फरार चल रहा था। पुलिस गांव में उसे पकड़ने पहुंची तो वह फायरिंग कर भाग निकला। पुलिस ने उस पर 30 हजार का इनाम घोषित किया था।

पुलिस ने उसको संरक्षण देने के मामले में अजय सिंह चंदेल और उत्तम सिंह लोधी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। इसने रविंद्र के प्रीतमपुर में होने की सूचना मिली।

SI की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की सूचना पर पुलिस 18 नवंबर 2024 को प्रीतमपुर पहुंची और रविंद्र को गिरफ्तार कर लिया। थाने लाते वक्त रविंद्र ने पेशाब करने के बहाने मातगुवां थाना के पास गाड़ी रुकवाई। इसी दौरान एसआई की पिस्टल छीन ली।

पुलिस में आत्मरक्षा में फायर किया। गोली रविंद्र की दाहिने पैर में लगी। उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। स्वस्थ होने पर अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।

बाद में रविंद्र के वकील ने पैर में घाव होने की बात कहते हुए कोर्ट में अपील की। जिस पर कोर्ट ने उसे अस्पताल में दिखाने के निर्देश दिए थे।

दोस्त को दी थी जान से मारने की धमकी देरी गांव में रहने वाली गुड्डी सिंह चंदेल ने बताया- मेरा बेटा वीरू सिंह चंदेल और रविंद्र दोस्त थे। किसी बात पर दोनों में लड़ाई हो गई। रविंद्र ने वीरू को जान से मारने की धमकी दी। वह फोन पर धमकाता था। घर के पास ही घूमता रहता था। कई बार उसने घर के बाहर फायरिंग भी की।

गांव में उसकी इतनी दहशत है कि लोग उसे घर में छिपा लेते हैं। पूछने पर भी पुलिस को उसकी जानकारी नहीं देते। उसके भागने के बाद अब हम लोगों की जान का खतरा बढ़ गया है।

रात में SDOP की ड्यूटी, फिर भी भाग निकला

छतरपुर में रात्रि गश्त के लिए एसडीओपी स्तर के अधिकारी की ड्यूटी लगाई जाती है। बुधवार-गुरुवार की रात लवकुशनगर एसडीओपी नवीन दुबे की ड्यूटी थी, इसके बावजूद अस्पताल से कैदी भाग निकला।

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद दांगी ने कहा-

मामले में प्रधान आरक्षक राकेश तिवारी, प्रधान आरक्षक पंकज, आरक्षक शिवम शर्मा और आरक्षक हरिश्चंद्र को सस्पेंड किया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द रविंद्र को पकड़ लिया जाएगा।

Hot this week

प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को रस्सी से बांधकर पीटा

श्योपुर जिले के डाबीपुरा गांव में गुरुवार को एक...

विदिशा के पठारी क्षेत्र में जंगली जानवर का आतंक

विदिशा जिले के पठारी क्षेत्र में जंगली जानवर के...

भोपाल में लव जिहाद के आरोपियों पर मोहन सरकार का बुलडोजर एक्शन

,आरोपियों के अर्जुन नगर स्थित घरों में अवैध निर्माण...

बीजेपी नेता के बेटे पर चलाई गोली,प्रेम प्रसंग में हमले की आशंका

इंदौर के खजराना में शुक्रवार रात एक बीजेपी नेता...

एक शख्स ने अपने कुत्ते का नाम पड़ोसी के सरनेम पर शर्मा रख दिया

इंदौर में एक शख्स ने अपने कुत्ते का नाम...

Topics

प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को रस्सी से बांधकर पीटा

श्योपुर जिले के डाबीपुरा गांव में गुरुवार को एक...

विदिशा के पठारी क्षेत्र में जंगली जानवर का आतंक

विदिशा जिले के पठारी क्षेत्र में जंगली जानवर के...

भोपाल में लव जिहाद के आरोपियों पर मोहन सरकार का बुलडोजर एक्शन

,आरोपियों के अर्जुन नगर स्थित घरों में अवैध निर्माण...

बीजेपी नेता के बेटे पर चलाई गोली,प्रेम प्रसंग में हमले की आशंका

इंदौर के खजराना में शुक्रवार रात एक बीजेपी नेता...

भोपाल एम्स में नौकरी के नाम पर ठगी

भोपाल के एम्स में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी लगवाने...

12 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

1. प्रदेश में स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए...

भोपाल के 35 इलाकों में कल बिजली कटौती

भोपाल के करीब 35 इलाकों में शनिवार को 2...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img