थाना तलैया पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार देर रात एक युवक को 1 किलो 842 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। जब्त मादक पदार्थ की कीमत करीब 27 हजार रुपए बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी और डीसीपी जोन-3 अभिनव चौकसे के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। एडीसीपी जोन-3 शालिनी दीक्षित और एसीपी कोतवाली चन्द्रशेखर पाण्डेय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दीपक डहेरिया ने विशेष टीम गठित कर तलैया क्षेत्र में दबिश दी। इस दौरान इतवारा कलारी के पास रहने वाले नीलेश संकत को 1.842 किलो गांजे के साथ पकड़ा गया।
आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड
पुलिस जांच में पता चला कि नीलेश संकत के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। 2023 में मंगलवारा थाने में मारपीट व धमकी का मामला दर्ज हुआ था। इसी साल तलैया थाने में बीएनएस की धाराओं में कार्रवाई की जा चुकी है। अब गांजा तस्करी के मामले में तीसरा अपराध दर्ज किया गया है।




