ग्वालियर में एक बदमाश को पुलिस ने उसी इलाके में पैदल घुमाया है जिस इलाके में यह बदमाशी करते हुए अपना सिक्का जमाने की कोशिश में था।
बदमाश का नाम भोला उर्फ लालू यादव बताया है। उस पर 10 हजार का इनाम था। इसके एक साथी को पवन सिकरवार को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
बताया गया है कि एक युवक मधुराम सिंह यादव और मोहन पाल का जमीन को लेकर विवाद कोर्ट में चल रहा था। इसी बीच मधुराम ने अपनी जमीन संदीप तोमर और पवन सिकरवार को बेच दी।
10 सितंबर 2024 को जमीन को लेकर संदीप और मोहन पाल के बीच विवाद हो गया। जिसमें लालू, संदीप, मधुराम और पवन ने मारपीट कर फायरिंग की थी।
जिस पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने पवन को पूर्व में पकड़ा था और लालू के पकड़े जाने के बाद इस मामले में मधुराम और संदीप का पकड़ा जाना शेष है।
यह काम कर रही थी गैंग ग्वालियर में बदमाश ने गैंग बना रखी थी। इनकी नजर विवादित जमीन पर रहती थी और जैसे ही विवादित जमीन इनकी नजरों में आती, जमीन के असल मालिक को बहला-फुसलाकर यह उससे कहते कि हमसे लिखा-पढ़ी कर लो।
बाकी हम संभाल लेंगे। ऐसी ही एक डील जब इन्होंने की तो दूसरा पक्ष सामने आ खड़ा हुआ। इसमें जमकर विवाद हुआ और खून भी बहा। इस पर आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का जैसे ही मामला दर्ज किया गया आरोपी अंडरग्राउंड हो गए।
इसके बाद जब पुलिस इनके पीछे पड़ी तो यह ज्यादा नहीं भाग और अब पुलिस भोला को उठा लाई। महाराजपुरा थाना टीआई धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि क्षेत्र में बदमाशी की थी, इसलिए जुलूस भी वहीं निकाला है।
एसएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया-
ग्वालियर में बदमाशों के लिए जीरो टॉलरेंस है। बदमाशों के लिए एक ही जगह है हवालात। पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ा है, उस पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित था।




